पूर्णिया में स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार भी कोविड गाइडलाइन के तहत स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:52 PM (IST)
पूर्णिया में स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
पूर्णिया में स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार भी कोविड गाइडलाइन के तहत स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस साल भी कोविड गाइडलाइन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला के प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन करेंगे। मुख्य समारोह स्थल पर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए गण्यमान्य लोगों को ई कार्ड के माध्यम से निमंत्रण भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम मे 9 बजे झंडातोलन के बाद प्रमंडलीय, आयुक्त कार्यालय सुबह 10.30, समाहरणालय परिसर में 10.45, एसपी कार्यालय 10.55 मे झंडोत्तोलन किया जायगा। इसके बाद चिन्हित महादलित टोला के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों पर बने महापुरुषों, शहीदों और साहित्यकारों के प्रतिमास्थल पर भी सुबह 7.30 बजे माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को अभी से कोविड गाइडलाइन के तहत स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर आगे भविष्य में सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर कोई दिशा निर्देश मिलता है तो उस हिसाब से कार्यक्रम में संशोधन किया जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर आयुक्त,जिला योजना पदाधिकारी, सदर एसडीओ समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी