मतदाताओं के बायोमेट्रिक शत-प्रतिशत होने चाहिए, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें : प्रभारी डीएम

संस रूपौली (पूर्णिया) मतदाताओं के बायोमेट्रिक शत-प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए अन्यथा कार्रव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 10:32 PM (IST)
मतदाताओं के बायोमेट्रिक शत-प्रतिशत होने चाहिए, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें :  प्रभारी डीएम
मतदाताओं के बायोमेट्रिक शत-प्रतिशत होने चाहिए, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें : प्रभारी डीएम

संस, रूपौली (पूर्णिया) : मतदाताओं के बायोमेट्रिक शत-प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे । जहां भी गड़बड़ी लगे, वहां से तुरंत सूचना वरीय अधिकारियों को दें । उक्त बातें मुख्यालय स्थित आपदा भवन में चुनावी तैयारी को लेकर किये जा रहे समीक्षा बैठक में प्रभारी डीएम केडी प्रोज्ज्वल ने सभी अधिकारियों एवं चुनाव कर्मियों को निर्देश देते हुए कही । सबसे पहले उनके द्वारा यहां के 18 पंचायतों में होनेवाले चुनाव को लेकर बारी-बारी से सारे विदुओं पर चुनाव में लगे सेक्टर कर्मियों, एसएचओ, आरओ, एआरओ से समुचित रूप से जानकारी ली । जानकारी के बाद उन्होंने चुना में लगे सभी कर्मियों अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाताओं के बायोमेट्रिक शत-प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई के लिए चुनाव कर्मी तैयार रहेंगे । इसके अलावा जहां भी 600 से ज्यादा मतदाता हैं, वहां हर सूरत में जेनरेटर की व्यवस्था के साथ-साथ हर बूथ पर बिजली लाइन की व्यवस्था होनी चाहिए । जहां भी अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है, वहां शौचालय मतदान से पूर्व व्यवस्था हो जानी चाहिए । जिस मतदान केंद्रों पर चाहार दिवारी नहीं है, वहां बांस से घेरने की व्यवस्था करें । मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को कोई कष्ट नहीं होनी चाहिए ।

शराब पर विशेश नरज रखें । हर बूथ पर कोविड 19 के नियमों का पालन हो तथा वहां टीकाकरण की भी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए । मतदानकर्मी सभी अपने-अपने केंद्रों पर समय से पहुंचेंगे तथा वहां ही रहेंगे । मतदान केंद्रों पर ईवीएम उपलब्ध कराने वाली टीम फेका-फेकी नहीं करेंगे, बल्कि ईवीएम हस्तगत कराते समय नियमों का पालन करेंगे । किसी भी दस्तावेज की कमी नहीं रह जाए, इसके लिए पीठासीन पदाधिकारी के सामने सभी दस्तावेजों से संबंधित एक बडा-सा फलैक्स टंगे रहेंगे, ताकि मतदान के समय या बाद में उनसे कोई दस्तावेज छूटने नहीं पाए । सभी अधिकारी अपने से नीचे कर्मियों पर लगातार नजर बनाए रहेंगे तथा संवाद से जूडे़ रहेंगे । 22 नवंबर से ही कंट्रोल रूम अपना कार्य करता रहेगा, ताकि किसी भी मतदानकर्मी या फिर अन्य को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडे़ । मौके पर केडी प्रोज्ज्वल, डीडीसी मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामबाबू राम, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी राजकुमार, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ रमेश कुमार, नोडल पदाधिकारी अनुपम, बीडीओ परशुराम सिंह, पंचायतीराज पदाधिकारी पंकज कुमार पासवान, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, टीकापट्टी थानाध्यक्ष अरविद कुमार, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर, अकबरपुर ओपी अध्यक्ष गणेश पासवान सहित सभी अधिकारी एवं चुनाव में लगे कर्मी मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी