वार्ड सचिवों को हटाने की बात दिग्भ्रमित करने वाली

पूर्णिया। अनुमंडल क्षेत्र के तमाम वार्ड सचिवों की भक्त प्रह्लाद मंदिर के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष अम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:20 PM (IST)
वार्ड सचिवों को हटाने की बात दिग्भ्रमित करने वाली
वार्ड सचिवों को हटाने की बात दिग्भ्रमित करने वाली

पूर्णिया। अनुमंडल क्षेत्र के तमाम वार्ड सचिवों की भक्त प्रह्लाद मंदिर के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष अमोल कुमार यादव की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई । वर्षों से वार्ड सचिव सरकार से स्थायीकरण व मानदेय के साथ-साथ हर घर नल का जल योजना के संचालन के लिए वार्ड सचिवों को अनुरक्षक बनाने को लेकर वार्ड सचिवों द्वारा प्रदेश भर में कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है । वहीं प्रखंड अध्यक्ष अमोल कुमार यादव ने बैठक में उपस्थित वार्ड सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट 7 निश्चय योजना को धरातल पर उतारने वाले वार्ड सचिवों को पंचायत चुनाव बाद जहां-जहा नया वार्ड सदस्य बना है वहां पर वार्ड सदस्य के द्वारा वार्ड सचिव को बदलने की बात कहकर दिगभ्रमित किया जा रहा है । लेकिन किसी भी वार्ड सचिव को दिगभ्रमित होने की जरूरत नहीं है । यदि कहीं पर वार्ड सचिव को बदलने की कोशिश किया गया तो हम वार्ड सचिवों द्वारा आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी । अभी तक किसी भी जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालय को सरकार द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है। साथ ही प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि, चुनाव आयोग द्वारा वार्ड सचिव का चुनाव करवाया जाता तो इसी पंचायत चुनाव में ही वार्ड सचिव के लिए भी अध्यादेश लाकर चुनाव करवा लिया जाता, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जबकि सरकार के आदेशानुसार वार्ड में वार्ड सचिव का चयन कमेटी के द्वारा किया गया है। जिसमें मुखिया, ग्राम सेवक व वार्ड सदस्य के द्वारा आमसभा कर चयन किया गया था । साथ ही प्रखंड अध्यक्ष अमोल यादव ने कहा कि हमलोगों का मामला अभी हाईकोर्ट में चल रहा है और अगले 27 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है और उम्मीद है कि हम लोगों के पक्ष में हाई कोर्ट का फैसला आएगा । इसलिए कोई भी वार्ड सचिव को दिगभ्रमित होने की जरूरत नहीं है, वार्ड सचिवों को कोई नहीं हटा सकता है । वैसे सरकार के द्वारा भी वार्ड सचिवों को बदलने के लिए कोई लेटर जारी नहीं हुआ है । साथ ही कहा कि प्रदेश भर में लगभग 4 वर्ष से मुफ्त में सरकार वार्ड सचिवों से काम ले रही है और हम लोगों का मानदेय भत्ता अभी तक नहीं दिया है जबकि वार्ड सचिव संघ के द्वारा कई वर्षों से सरकार से स्थायीकरण व मानदेय और वार्ड सचिवों को अनुरक्षक बनाने को लेकर सरकार से मांग किया जा रहा है । मौके पर वार्ड सचिव संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमोल कुमार, मोहम्मद सैयाद, सुनील कुमार सुमन संजीव कुमार यादव,उपेंद्र कुमार, विजय कुमार, अंजेश कुमार, रोशन कुमार झा,शशि शेखर सुमन, अनिल कुमार, उदय कुमार,सुभाष कुमार मुनि, संजय कुमार, सरिता कुमारी सहित लगभग दो सौ वार्ड सचिव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी