बिहार किसान मजदूर संघ ने उठाई पूर्णिया में हाईकोर्ट के खंडपीठ की मांग

पूर्णिया। बिहार किसान मजदूर संघ ने पूर्णिया में हाईकोर्ट खंडपीठ की मांग की आवाज उठाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:26 PM (IST)
बिहार किसान मजदूर संघ ने उठाई पूर्णिया में हाईकोर्ट के खंडपीठ की मांग
बिहार किसान मजदूर संघ ने उठाई पूर्णिया में हाईकोर्ट के खंडपीठ की मांग

पूर्णिया। बिहार किसान मजदूर संघ ने पूर्णिया में हाईकोर्ट खंडपीठ की मांग की आवाज उठाई है। मांग को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में संघ के जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि पूर्णिया में खंडपीठ की माग वर्षो से की जा रही है किंतु आज तक यह जनहितकारी मांग की पूर्ति नहीं हो पाई है। उच्च न्यायालय खंडपीठ निर्माण संघर्ष समिति इस माग को जोरदार ढंग से उठा रही है। यह मामला इस क्षेत्र के किसानों, गरीबों और मजदूरों से जुड़ा हुआ है। खंडपीठ निर्माण नहीं होने से किसानों और मजदूरों को कठिनाइयों का समना करना पड़ता है। पटना जाने में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। किसान मजदूर संघ इस माग को सिर्फ अधिवक्ताओं की माग नहीं मानकर पूर्णिया के आम जनता की मांग मानता है। संघर्ष समिति के इस आदोलन में किसान मजदूर संघ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगा। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, अरुणाभ भास्कर ने कहा कि पूर्णिया में हाईकोर्ट के खंडपीठ की मांग अब अधिवक्ताओं की मांग नहीं रह गई। जिस तरह वकील, समाजसेवी, राजनीति दल और अब किसान मजदूर भी इस आदोलन में बढ़-चढ़कर आगे बढ़े हैैं, ऐसे में सरकार को जनभावना की कद्र करते हुए जल्द हाईकोर्ट की खंडपीठ की मांग को पूरी कर देनी चाहिए। इस मौके पर शत्रुघन यादव, शक्तिनाथ यादव, इंद्रश्वेरी सिंह, श्यामदेव मेहता, सुदीप राय, आशुतोष कुमार झा, सुभाष पाठक, राजीव रंजन झा, संजीव कुमार सिंह, शेखर, आशुतोष, सुमन प्रकाश, दीनबंधु झा, धीरेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी