ठाकुरबाड़ी में विराजमान हुए भगवान

पूर्णिया। ततमा टोली रामजानकी गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 11:05 PM (IST)
ठाकुरबाड़ी में विराजमान हुए भगवान
ठाकुरबाड़ी में विराजमान हुए भगवान

पूर्णिया। ततमा टोली रामजानकी गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर राम, सीता एवं लक्ष्मण की चोरी हुई मूर्तियों को न्यायालय के आदेश पर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर पुनस्र्थापना की गई। न्यास समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रेम दास त्यागी, सचिव संत मुरारी दास, उपाध्यक्ष रोहित यादव, पूर्व उपाध्यक्ष न्यास समिति दिलीप कुमार दीपक, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सदस्य रंजन सिंह, शेखर वर्मा, रामाकांत झा, राम मनोहर चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थित में जय श्रीराम के जयघोष के साथ मंदिर में अष्टधातु की मूर्ति को स्थापित किया गया।

बताते चलें कि 11 मार्च की रात ठाकुरबाड़ी से राम, सीता एवं लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर ली गई थी। मामले में महंथ मुरारी दास के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अनुसंधान के क्रम में चोरी हुई तीनों मूर्ति बरामद हो गई। अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर मूर्ति को न्यायालय से मुक्त करवाया और न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस की मौजूदगी में मूर्ति स्थापित किया गया। इस दौरान चोरों द्वारा मूर्ति को पहुंचाए गए नुकसान को थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सही करवाकर न्यास समिति के सदस्यों को सौंपकर मूर्ति की स्थापना करवाई। न्यास समिति ने निर्णय लिया है कि सकुशल मूर्ति बरामदगी को लेकर आइजी, एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मंदिर में मूर्ति स्थापना से न्यास समिति के सदस्य एवं स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी