अररिया में प्रथम चरण व पूर्णिया में तीसरे चरण में होगा पंचायत चुनाव

पूर्णिया। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। राज्य में द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:34 PM (IST)
अररिया में प्रथम चरण व पूर्णिया में तीसरे चरण में होगा पंचायत चुनाव
अररिया में प्रथम चरण व पूर्णिया में तीसरे चरण में होगा पंचायत चुनाव

पूर्णिया। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। राज्य में दस चरणों में चुनाव कराया जाएगा। आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को प्रमंडलवार चुनावी कार्यक्रम तय कर भेजा है जिसके अनुसार प्रथम चरण में प्रमंडल के अररिया, दूसरे चरण में किशनगंज, तीसरे चरण में पूर्णिया एवं चौथे चरण में कटिहार में चुनाव कराए जाएंगे। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रमंडल में एक चरण में एक ही जिले में चुनाव होंगे। प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम तारीक इकबाल ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव को लेकर जिले में तैयारी चल रही है।

=======

अगले सप्ताह तक जारी हो सकती है अधिसूचना

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि 2016 में हुए पंचायत चुनाव के लिए 25 फरवरी को ही अधिसूचना जारी कर दिया गया था लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग ने मल्टी पोस्ट ईवीएम से चुनाव करवाने फैसला लिया है। इसी कारण से अधिसूचना जारी होने में देर हो रही है। उम्मीद है अगले सप्ताह तक अधिसूचना जारी हो सकती है। बताया कि आयोग के द्वारा साल 2016 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान बने मतदान केंद्र के आधार पर जिले के लिए 3472 मतदान केंद्र के हिसाब से 3993 ईवीएम के आवंटन का निर्देश दिया है। जिसमें 15 फीसद ईवीएम सुरक्षित रखे जाएंगे जिसका उपयोग तकनीकी खामियों वाले ईवीएम के बदले किया जाएगा।

======

किशनगंज और मधेपुरा से पूर्णिया आएगा ईवीएम

जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि इस बार एक बार में प्रमंडल के एक ही जिले में चुनाव होगा। चुनाव बाद एसडीएमएम को सुरक्षित रखने के बाद उस ईवीएम को प्रमंडल के दूसरे जिले में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव के लिए किशनगंज और मधेपुरा जिले से पूर्णिया के लिए चार हजार ईवीएम आएंगे। उसमें 2100 ईवीएम किशनगंज और 1900 ईवीएम मधेपुरा जिले से मिलेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव खत्म होने के बाद पूर्णिया को मिले सभी चार हजार ईवीएम को कटिहार भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक जिले से दूसरे जिले में ईवीएम भेजने के लिए अधिकतम दो दिन का समय निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी