69 शिक्षण संस्थानों में इंटर में नामांकन आज से

इंटर में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए बिहार बोर्ड की ओर से नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची का प्रकाशन भी आज ही होगा। इसके आधार पर संबंधित प्लस टू संस्थानों में नामांकन नौ अगस्त तक लिया जाएगा। जिले में 69 प्लस टू शिक्षण संस्थानों में इंटर में नामांकन लिया जाएगा। इन शिक्षण संस्थानों में विज्ञान कला एवं वाणिज्य में 29 हजार से अधिक सीट है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए इस बार दो विद्यालय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय धमदाहा (कोड-91068) एवं तारकनाथ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैसा (कोड-91069) में भी इंटर में नामांकन होगा। इन दोनों विद्यालयों को इंटर काउंसिल की ओर से कोड उपलब्ध करा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:10 AM (IST)
69 शिक्षण संस्थानों में इंटर में नामांकन आज से
69 शिक्षण संस्थानों में इंटर में नामांकन आज से

पूर्णिया। इंटर में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए बिहार बोर्ड की ओर से नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची का प्रकाशन भी आज ही होगा। इसके आधार पर संबंधित प्लस टू संस्थानों में नामांकन नौ अगस्त तक लिया जाएगा। जिले में 69 प्लस टू शिक्षण संस्थानों में इंटर में नामांकन लिया जाएगा। इन शिक्षण संस्थानों में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य में 29 हजार से अधिक सीट है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए इस बार दो विद्यालय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय धमदाहा (कोड-91068) एवं तारकनाथ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैसा (कोड-91069) में भी इंटर में नामांकन होगा। इन दोनों विद्यालयों को इंटर काउंसिल की ओर से कोड उपलब्ध करा दिया गया है। इधर उवि अकबरपुर के लिए भी कोड की प्रक्रिया चल रही है। इंटर में नामांकन के समय विद्यार्थी को एसएलसी की मूल प्रति के अतिरिक्त मैट्रिक का अंकपत्र, ऑपबंधिक प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड का फाटो कॉपी एवं पांच पासपोर्ट साईज फोटो देना होगा। इसके अतिरिक्त जरूरत के मुताबिक जाति प्रमाण पत्र भी लगेगा। इधर इंटर के लिए नामांकन के मद्देनजर बिहार बोर्ड की ओर से डीईओ कार्यालय को मैट्रिक का अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं क्रॉसलिस्ट सोमवार को उपलब्ध करा दिया गया। कार्यालय द्वारा इसका वितरण भी शुरू कर दिया गया है। डीईओ कार्यालय के परीक्षा शाखा के सहायक मो. जब्बार ने बताया कि सोमवार से ही इसका वितरण शुरू कर दिया गया है। पहला दिन लगभग 62 विद्यालय द्वारा मैट्रिक का अंकपत्र, ऑपबंधिक प्रमाण पत्र एवं क्रॉसलिस्ट ले जाया गया है। बोर्ड की ओर से जिले के 204 विद्यालय की परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई है। मंगलवार को इंटर का अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र, माइग्रेशन एवं क्रॉसलिस्ट भी कार्यालय को प्राप्त हो जाएगा। 69 प्लस टू संस्थानो में नामांकन-- प्लस टू संस्थानों में इंटर में नामांकन के लिए आवेदन आठ से 17 जुलाई तक लिया गया था। यह आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ओएफएसएस सॉफ्टवेयर (ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट) के माध्यम से प्राप्त की थी। इस आवेदन के आधार पर जिले के 69 प्लस टू संस्थानो में 29 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य का सीट शामिल है। सबसे ज्यादा 1536-1536 सीट पूर्णिया कॉलेज, जीएलएम कॉलेज बनमनखी और आरएल कॉलेज माधवनगर में है। इसके अलावा एसएनएसवाई इंटर कॉलेज, जीसीएसएस इंटर कॉलेज रानीपतरा, आरकेके कॉलेज, एसकेबी कॉलेज, मरंगा, पीएस कॉलेज, हरदा, बीएनसी इंटर कॉलेज, धमदाहा में 1152-1152 सीट है। पूर्णिया महिला कॉलेज में 1024 सीट है। इधर अधिकांश प्लस टू विद्यालयों में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य में 120-120 सीट है। पूर्णिया कॉलेज में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में 512-512 सीट है। इसी तरह पूर्णिया महिला कॉलेज में विज्ञान एवं कला में 512-512, एसएनएसवाई इंटर कॉलेज में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में 384-384 सीट, जीएसएस कॉलेज रानीपतरा में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में 384-384 सीट, बीडी जेनानी गढ़बनैली में कला, वाणिज्य में 384-384, आरकेके कॉलेज में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में 384-384 सीट, एसकेबी मरंगा में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में 384-384, पीएस कॉलेज हरदा में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में 384-384, जीएलएम कॉलेज बनमनखी में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में 512-512 सीट है। इधर जिला स्कूल में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में 256-256 सीट है। प्रोजेक्ट कन्या उवि गोकुलपुर में विज्ञान, कला में 120-120 सीट है। बीबीएम में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में 120-120 सीट, मां काली में विज्ञान, कला में 120-120 सीट, जेएलएनएस उवि गुलाबबाग में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में 120-120 सीट, अनचित साह उवि बेलौरी में विज्ञान, कला में 120-120 सीट है।

chat bot
आपका साथी