तेज हवा एवं आंधी के कारण गिरे कई घर

पूर्णिया। बैसा प्रखंड क्षेत्र में रविवार की शाम तेज हवा एवं आंधी के कारण कई घर के टीन

By Edited By: Publish:Mon, 22 Aug 2016 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2016 07:53 PM (IST)
तेज हवा एवं आंधी के कारण गिरे कई घर

पूर्णिया। बैसा प्रखंड क्षेत्र में रविवार की शाम तेज हवा एवं आंधी के कारण कई घर के टीन उड़ गए एवं कई कच्ची घर को अपने चपेट में ले लिया। प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा एवं आंधी ने इस कदर तबाही मचाई है कि कई परिवार घर से बेघर हो गए हैं। खासकर कच्ची घर को आंधी ने अपने चपेट में लेने से कोई कसर नहीं छोड़ा है। प्रखंड क्षेत्र के जिस लोगों ने घर पर टीन से छत डाल कर रखा था ऐसे घरों के टीन को आंधी एवं तेज हवा ने उड़ा दिया है। प्लसबाड़ी गांव के जहीरूल आलम ने बताया कि रविवार की शाम इस कदर तेज हवा एवं आंधी आई कि देखते-देखते हमारे घर के टीन उड़ गए। वहीं बलुआ गोस्तरा पंचायत के नाजीम आलम ने बताया कि आंधी ने इस तरह तबाही मचाई कि देखते ही देखते कई कच्ची घर के दीवार गिर गए। वहीं दूसरी ओर संबंधित पंचायत के कर्मचारी ने पंचायत पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर क्षति का आकलन किया। सोमवार को जिला परिषद सदस्य असरारूल हक ने भी कई गांव का दौरा कर आंधी एवं तेज हवा के कारण हुई क्षति को देखा एवं पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी