वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री ने किया सड़क का शिलान्यास

पूर्णिया। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत अनुमंडल की ग्राम पंचायत नौलखी के बोरारही मुसहरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:04 PM (IST)
वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री ने किया सड़क का शिलान्यास
वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री ने किया सड़क का शिलान्यास

पूर्णिया। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत अनुमंडल की ग्राम पंचायत नौलखी के बोरारही मुसहरी टोला से भाया कापर टोला होते हुए मधेपुरा सीमा तक जाने वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है। इस मुख्य सड़क को बनाने की माग लंबे समय से इलाके के लोगों द्वारा की जा रही थी। इस मुख्य मार्ग के बन जाने से नौलखी, बोरारही, अशोकनगर, चैनपुरा, मुरलीगंज, मधेपुरा सहित आसपास के दर्जनों गावों के हजारों लोगों को लाभ होगा। अबतक यह सड़क कच्ची थी जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की चिरप्रतीक्षित माग को पूर्ण किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गाव की सड़कों की भी विभागीय स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी एवं निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस मुख्य मार्ग के शिलान्यास से आसपास के ग्रामीणों में काफी हर्ष है। इस मौके पर भाजपा के जानकीनगर मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष विंदेश्वरी यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया श्यामल मंडल, भाजपा नेता सिंघेश्वर मंडल, प्रमोद मंडल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी