ग्रामीण इलाके में बदहाल बनी स्वास्थ्य सेवा केंद्र

पूर्णिया। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई खास लाभ लोगों को नहीं मिल पा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 02:48 AM (IST)
ग्रामीण इलाके में बदहाल बनी स्वास्थ्य सेवा केंद्र
ग्रामीण इलाके में बदहाल बनी स्वास्थ्य सेवा केंद्र

पूर्णिया। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई खास लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार के निर्देश पर उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कराई गई थी। इससे ग्रामीण स्तर के लोगों को प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को छोटे-छोटे उपचार को लेकर अन्यत्र नहीं जाना पड़े। सरकार के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र को लेकर भवन आदि का भी निर्माण कराया गया। भवन निर्माण होने के उपरात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लोगों का उपचार आदि भी किया जाने लगा। लेकिन धीरे-धीरे चिकित्सकों का आवागमन साप्ताहिक होने लगा। वर्तमान में उप स्वास्थ्य केंद्र दिखावे का बनकर रह गया है। इसकी सुधि लेने वाला भी कोई नहीं। नतीजा है कि मुगरा पियाजी, खपड़ा, धुसमल पंचायत में बना यह उप स्वास्थ्य केंद्र अतिक्रमण का शिकार बनकर रह गया है। उप स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था पर समाजसेवी मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, कालू यादव, चितरंजन दास, मोहसीन आलम, गणेश कुमार प्रमाणिक सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि यह स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से सुविधाविहीन होकर रह गया है। जबकि यह इलाका पूरी तरह से पिछड़ा और गरीबों का क्षेत्र है।

chat bot
आपका साथी