28 को चलेगा कोरोना टीकाकरण महाभियान, बनाए जाएंगे538 सत्र स्थल

जागरण संवाददाता पूर्णिया जिले में 28 अक्टूबर को जिले में कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:45 PM (IST)
28 को चलेगा कोरोना टीकाकरण महाभियान, बनाए जाएंगे538 सत्र स्थल
28 को चलेगा कोरोना टीकाकरण महाभियान, बनाए जाएंगे538 सत्र स्थल

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: जिले में 28 अक्टूबर को जिले में कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है। टीकाकरण महाभियान की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने समाहरणालय सभागार में बैठक की। दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए बाहर के राज्यों से जिले में प्रवेश कर रहे लोगों को कोरोना टेस्टिग में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है। बैठक में सिविल सर्जन डा. एसके वर्मा, डीपीएम स्वास्थ्य ब्रजेश कुमार सिंह, डीआईओ डा. विनय मोहन, डीसीएम संजय दिनकर, आईसीडीएस डीपीओ राखी कुमारी, इपीडिमोलोजिस्ट नीरज कुमार निराला आदि उपस्थित थे। टीकाकरण कवरेज में जिला चौथे स्थान पर पहले डोज के टीकाकरण में चौथे स्थान पर जबकि दोनों डोज के टीकाकरण में दूसरे स्थान पर है। दीपावली व छठ महापर्व को देखते हुए बहुत से लोग बाहर से अपने घर आएंगे। उसमें बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्होंने अबतक कोरोना टीका नहीं लगाया है। इस महापर्व को देखते हुए 28 अक्टूबर और 07 नवंबर को जिले में टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। उसमें सभी वंचित लोगों को टीका लगा दिया जाना है। महाअभियान में 1.50 लाख टीकाकरण का है लक्ष्य टीकाकरण के लिए जिले में आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं को किए गए सर्वे में जिले के 1.34 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगा। लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखते हुए आगामी 28 अक्टूबर को आयोजित टीकाकरण महाअभियान में डेढ़ लाख लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले में 538 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं । जिसमें बैसा में 30, अमौर में 48, बायसी में 35, डगरूआ में 40, पूर्णिया पूर्व ग्रामीण में 30, पूर्णिया पूर्व शहरी में 20, कसबा में 34, जलालगढ़ में 30, श्रीनगर में 20, के.नगर में 37, बनमनखी में 53, बीकोठी में 41, भवानीपुर में 31, रुपौली में 46 और धमदाहा में 43 टीकाकरण सत्र बनाए गए हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिला का औसत टीकाकरण 71 प्रतिशत से अधिक है। जिले के सभी प्रखंडों का भी टीकाकरण प्रतिशत इतना या इससे अधिक रखा जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने 70 प्रतिशत से कम टीकाकरण वाले प्रखंडों को विशेष रूप से टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। टीकाकरण के साथ कोरोना जांच में तेजी चिकित्सा अधिकारियों से जिले में कोरोना टीकाकरण के साथ कोरोना टेस्टिग में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिग की जाए। जिले के बाहरी जिले से संबंधित सीमा पर भी टेस्टिग अभियान चलाया जाए। जिले में प्रतिदिन आठ हजार लोगों का कोरोना टेस्टिग करने का लक्ष्य दिया गया है। टेस्टिग में पाजिटिव आने वाले लोगों को आइसोलेशन में रखा जाएगा। मेडिकल कालेज स्थित डीसीएचसी और बनमनखी एसडीएच में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी