त्योहार के अवसर पर दूसरे प्रदेशों से आने वालों की होगी कोरोना जांच व टीकाकारण

जागरण संवाददाता पूर्णिया मुख्यमंत्री के निर्देश बाद जिले में त्योहार से पूर्व बाहर से आने वाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:08 PM (IST)
त्योहार के अवसर पर दूसरे प्रदेशों से आने वालों की होगी कोरोना जांच व टीकाकारण
त्योहार के अवसर पर दूसरे प्रदेशों से आने वालों की होगी कोरोना जांच व टीकाकारण

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: मुख्यमंत्री के निर्देश बाद जिले में त्योहार से पूर्व बाहर से आने वाले लोगों का कोराना जांच एवं टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। उन सभी का बस स्टाप, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर जांच के बाद टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से सभी डीएम एवं वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया था। सीएम ने कहा है कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक विशेष सघन जांच अभियान चला कर टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने अंतरजिला व अंतरराज्यीय बॉर्डर पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है। डीएम राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण अभियान में पहला डोज लेने मामले में पूर्णिया राज्य में चौथे स्थान पर है। वहीं दूसरा डोज में जिले को दूसरा स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 2176044 लोगों को टीका लगाया गया है। जिसमें से 15,33,267 लोगों ने पहला व 6,48,188 लोगों से दूसरा डोज का टीका लगा है। जिले में 71 प्रतिशत लोगों को पहले व 42 प्रतिशत लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। नगर निगम, नगर पंचायत कसबा और बनमनखी में अभियान चला कर 98 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 2,943 सर्वेयर के माध्यम से वैक्सीन लेने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 28 अक्टूबर को लेकर वैक्सीनेशन को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा है। महाभियान के दौरान सेंकेंड डोज के ड्यू लिस्ट वाले 246177 लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं सर्वे के दौरान 116317 लोगों ने टीका लगवाने की इच्छा जताई है। जिन्हें महाभियान के दौरान टीका लगाया जाएगा। सीएम के वीडियोकांफ्रेंसिग के दौरान डीएम के आलवा एसपी दयाशंकर, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। दूसरे प्रदेश से आने वालों की जांच के लिए पांच टीम गठित डीएम ने बताया कि जिले में प्रतिदिन 1800 आरटीपीसीआर व 600 ओएंटीजन टेस्ट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोविड-19 की जांच के लिए सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जलालगढ़ व दालकोला चेकपोस्ट पर डॉक्टरों की नेतृत्व में पांच टीम का गठन करते हुए कैंप लगाया जाएगा। साथ ही वैक्सिनेशन के लक्ष्य को लेकर 50 जोनल अधिकारी, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, बीडीओ, मनरेगा पीओ, जीविका दीदी, के साथ-साथ 554 टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा 110 चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

chat bot
आपका साथी