पूर्णिया से बालिका का अपहरण, सकुशल बरामदगी की मांग

अपहृत नाबालिग महादलित बालिका के मामले में जानकीनगर पुलिस द्वारा 11 दिनों से लापरवाही बरती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 11:05 PM (IST)
पूर्णिया से बालिका का अपहरण, सकुशल बरामदगी की मांग
पूर्णिया से बालिका का अपहरण, सकुशल बरामदगी की मांग

पूर्णिया। अपहृत नाबालिग महादलित बालिका के मामले में जानकीनगर पुलिस द्वारा 11 दिनों से लापरवाही बरती जा रही है। विडम्बना यह है कि पांच दिन पूर्व अपहृता के पिता द्वारा थाना में लिखित शिकायत किये जाने के वाबजूद एफआईआर दर्ज नही किया गया है। अगर अपहृता के साथ कोई दुखद घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी स्थानीय पुलिस की होगी। उक्त बातें हिदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बुधवार को जानकीनगर थाना क्षेत्र के चकमका बाजार निवासी पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बयान जारी कर कही। कहा कि कानून सबों के लिए समान होता है, जाति और हैसियत के अनुसार पुलिस की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। राजेंद्र यादव के अनुसार, चकमका निवासी हरेंद्र ऋषि की 13 वर्षीया बेटी नूतन 11 जुलाई को बाजार गई थी और फिर वापस नही लौटी। परिजनों द्वारा 15 जुलाई तक बालिका की खोजबीन की गई ,लेकिन सुराग नही मिला। अंत मे परिजनों ने 16 जुलाई को थाना में आवेदन दिया जिसमें संदिग्धों की भी चर्चा की गई है। आवेदन के बाद पुलिस गांव भी गई लेकिन अब तक मामला दर्ज नही किया गया जो आपत्तिजनक है। कहा कि पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नही किया जाना दु:खद है और कोई कार्रवाई नही करने से बालिका के साथ किसी हादसे की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है। उन्होंने बनमनखी एसडीपीओ से घटनास्थल से ही मोबाइल से बातचीत कर एफआईआर दर्ज करवाने का आग्रह किया। कहा कि पार्टी शिष्टमंडल गुरुबार को एसपी से मिलकर अपहृता की कुशल बरामदगी की मांग करेगा। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उमाकांत चौधरी, प्रदेश सचिव सह पूर्णिया जिला प्रभारी अनिल कुमार, युवा जिलाध्यक्ष कुंदन यादव, परमेश्वरी ऋषि, मनोज यादव,उत्तमलाल ऋषि, बन्देलाल ऋषि आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी