पूर्णिया को रेमडिसिविर इंजेक्शन की 100 वायल मिली, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

पूर्णिया। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कारगर रेमडिसिविर दवा की बढ़ती मांग को देखते

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:50 PM (IST)
पूर्णिया को रेमडिसिविर इंजेक्शन की 100 वायल मिली, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत
पूर्णिया को रेमडिसिविर इंजेक्शन की 100 वायल मिली, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

पूर्णिया। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कारगर रेमडिसिविर दवा की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने जिले में इसकी आपूर्ति की गई है। सीएस एसके वर्मा ने जिले में 100 वाइल रेमडिसिविर इंजेक्शन मिलने की पुष्टि की है। इसे जिला दवा भंडार में सुरक्षित रखा गया है।

हाल के दिनों में कोरोना के गंभीर मरीजों को रेमिडिसिविर की दवा काफी उपयोगी मानी जाती है। चिकित्सक की सलाह पर इस इंजेक्शन को लेने की सलाह दी गई है। इसको लेकर इसकी मांग काफी बढ़ गई। लेकिन मांग बढ़ते ही जमाखोरों ने इसे बाजार से गायब कर दिया तथा इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई। परिणाम हुआ कि गंभीर मरीजों को यह दवा नहीं मिल पा रही थी। जिले में भी काफी संख्या में गंभीर मरीज विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं जिन्हें इस इंजेक्शन की आवश्यकता है। लेकिन बाजार में यह उपलब्ध नहीं था। कालाबाजारी में इसके 25 से 40 हजार तक लिए जाने की सूचना मिल रही थी। सिर्फ जिले में ही नहीं राज्य के हर जिले में रेडमिसिवर की किल्लत थी जिसके बाद सरकार पर इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने का दबाव बढ़ रहा था। बढ़ रही मांग के बीच राज्य सरकार ने इसकी आपूर्ति करने का फैसला लिया। सरकार को 14 हजार वायल रेमडिसिविर दवा मिली जिसका वितरण राज्य के विभिन्न अस्पतालों एवं जिलों में की गइ्र है। जिले में 100 वायल दवा मिलने की पुष्टि सीएस ने की है जिसे गंभीर मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सीएस को कोविड मरीजों को साक्ष्य के आधार पर ही रेमडिसिविर इंजेक्शन के वितरण का निर्देश दिया है। गंभीर मरीजों को यह दवा चिकित्सक की अनुशंसा पर ही दी जाएगी। साथ ही आधार कार्ड और कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ यह दवा उपलब्ध हो सकेगी। जिले में 3000 से अधिक कोरोना सक्रिय मरीज है। इसमें 200 से अधिक गंभीर मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। उक्त दवा के आने से जिले के गंभीर मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी