रामनवमी पर प्रभु श्रीराम के आदर्श एवं चरित्र को जीवन में उतारने का लें संकल्प: विहिप

विश्व हिदू परिषद ने रामनवमी के मौके पर प्रभु श्रीराम के आदर्श एवं चरित्र को जीवन म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:04 PM (IST)
रामनवमी पर प्रभु श्रीराम के आदर्श एवं चरित्र को जीवन में उतारने का लें संकल्प: विहिप
रामनवमी पर प्रभु श्रीराम के आदर्श एवं चरित्र को जीवन में उतारने का लें संकल्प: विहिप

पूर्णिया। विश्व हिदू परिषद ने रामनवमी के मौके पर प्रभु श्रीराम के आदर्श एवं चरित्र को जीवन में उतारने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। विहिप जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने कोरोना महामारी के कारण रामनवमी शोभायात्रा नहीं निकले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस भयानक आपदा के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।

सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऐसे समय में हम सभी सनातनी रामनवमी के अवसर पर धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ अपने-अपने घरों, मंदिरों, सार्वजनिक पूजा स्थलों पर सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए रामोत्सव मनाएं। भगवा पताका लगाएं, पूजा, कीर्तन, हवन, रामायण पाठ, आरती आदि करें। संध्या बेला में दीप जलाएं। इस अवसर पर भगवान प्रभु श्रीराम के आदर्श एवं चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श को जीवन में उतारने का संकल्प लें। भगवान राम का चरित्र समस्त प्राणियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत एवं कल्याणकारी है। वो हम सब के आराध्य हैं। वे कण-कण में व्याप्त है।

प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में विशाल एवं भव्य राष्ट्र मंदिर बन रहा है। यह बहुत ही गौरव का विषय है। करोड़ों देशवासियों ने अयोध्या मंदिर निर्माण हेतु अपना सहयोग निवेदित किया है। प्रभु श्रीराम इस महामारी से संपूर्ण मानव जाति की रक्षा करें ऐसी प्रार्थना हमसब इस पावन अवसर पर करें। इस मौके पर विहिप बजरंगदल के अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, जिला मंत्री रवि भूषण झा, सह मंत्री मनीष भारती, रमण नायक, अमित बाबा, राजा पोद्दार, अनमोल अमन, विनिता भदोरिया, बैभव कुमार सिंह, मनोज मोनू, शिवशंकर तिवारी, दिलीप मेहता, अजय प्रसाद साह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी