अदिति कांड की जांच को लेकर जनप्रतिनिधि देंगे 24 को धरना

संस, जानकी नगर (पूर्णिया): विगत 29 जुलाई को माउंट जियोन स्कूल ,पूर्णिया में अदिति रानी की ह

By Edited By: Publish:Sun, 21 Aug 2016 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 21 Aug 2016 10:04 PM (IST)
अदिति कांड की जांच को लेकर जनप्रतिनिधि देंगे 24 को धरना

संस, जानकी नगर (पूर्णिया): विगत 29 जुलाई को माउंट जियोन स्कूल ,पूर्णिया में अदिति रानी की हुई रहस्यमयी मौत की न्यायिक जांच तथा स्कूल प्रबंधन की गिरफ्तारी व पूछताछ में हो रही देरी से आक्रोशित लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए अनमंडल पेंशनर समाज बनमनखी के सचिव विश्वनाथ शरण यादव की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में उपस्थित तमाम लोगों ने अदिति रानी के मामले में शासन प्रशासन के लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही एवं प्रशासनिक शिथिलता पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय मानकों के अनुरूप नहीं होने के बावजूद आज भी चल रहा है। ऐसे में किसी और बच्चे के साथ दूसरी दुखद कोई घटना हो जाए तो उसके लिए कौन जबाबदेह होगा। विचार मंथन करते हुए लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 24 अगस्त को दिन के 11 बजे से अनमंडल मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय सर्वदलीय धरना का बृहत आयोजन होगा जिसमें अदिति रानी की हुई रहस्यमयी मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल बिहार के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में उपस्थित बनमनखी के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि इस सामाजिक मुद्दा पर जिला पदाधिकारी से उन्होंने बात की है। उनके आश्वासन के बावजूद घटना के इतने दिन बीत जाने पर भी सच्चाई सामने नही आई कि आखिर अदिति रानी की मौत की वजह क्या है। वहीं राजद के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष एवं उप प्रमुख नवल किशोर यादव, राजद के जिला सचिव विजय साह, राजद नेता संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि आखिर जांच रिपोर्ट को ठंढे बस्ते में क्यों डाल दिया गया। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार ¨सह, 20 सूत्री के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रसाद ¨सह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा से भी हम सभी दलों के प्रतिनिधि एक साथ जाकर मिलेंगे और अदिति रानी की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। जन अधिकार पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष द्वय अरूण दास, गोपाल ¨सह ने भी इस प्रकरण में बरती जा रही प्रशासनिक शिथिलता को लेकर दुख जताया और उग्र आन्दोलन चलाने की बात भी कही। लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष संतोष मंडल एवं अधिवक्ता संघ ,बनमनखी के अध्यक्ष हरेन्द्र मिस्त्री ,पेंशनर समाज के चन्देश्वरी मंडल,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजीव कुमार ,सुभाष प्रसाद ¨सह ,अभाविप के विभाग संयोजक शशिशेखर कुमार, संतोष मुखिया, समाजसेवी रमेंश अग्रवाल उर्फ यायावर, हम के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू चौधरी, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप झा, नगर अध्यक्ष संतोष चोरसिया,प्रखंड प्रमुख रामेंश्वर टुड्डू, मनोज केसरी,प्रदीप अग्रवाल,सूर्य नारायण सहित मौजूद सैकडों आमजनों ने इस घटना की शिथिल जांच को लेकर गहरा दुख प्रकट किया और एक स्वर से बनमनखी की बेटी अदिति रानी के साथ न्याय करने की पुरजोर मांग की। आगामी 24 को आयोजित धरना में शामिल होने और न्याय मिलने तक संघर्ष को जारी रखने का संकल्प दोहराया गया।

chat bot
आपका साथी