करुणा इंडेन गैस गोदाम से 300 सिलिंडर चोरी

पूर्णिया। बनमनखी प्रखंड अंतर्गत सरसी थाना क्षेत्र में स्थित करुणा इंडेन ग्रामीण वितरक शाखा सरसी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:01 PM (IST)
करुणा इंडेन गैस गोदाम से 300 सिलिंडर चोरी
करुणा इंडेन गैस गोदाम से 300 सिलिंडर चोरी

पूर्णिया। बनमनखी प्रखंड अंतर्गत सरसी थाना क्षेत्र में स्थित करुणा इंडेन ग्रामीण वितरक शाखा सरसी की गैस गोदाम से मंगलवार की रात्रि चोरों ने लगभग 300 सिलिंडर की चोरी कर ली। एजेंसी के व्यवस्थापक जिमी कुमारी ने बताया कि बुधवार सुबह जब एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा टेंपो लेकर ग्राहकों को होम डिलीवरी हेतु सिलेंडर लेने गोदाम पहुंचा तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है तथा गोदाम घुसने का मुख्य दरवाजा रस्सी से बंधा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो गोदाम का ताला टूटा हुआ था तथा अंदर रखे हुए सिलेंडर गायब है। कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गई। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जब वह गोदाम पहुंची तो पाया कि उनके गोदाम से रिफिल किया हुआ सिलिंडर गायब था। कर्मचारियों द्वारा मिलान करवाने पर रिफिल किया हुआ 14.2 किलोग्राम के लगभग 252 सिलेंडर तथा 19 किलोग्राम के लगभग 52 रिफिल किए हुए सिलिंडर गायब पाया गया।

मामले में सरसी थाना प्रभारी मधुरेंद्र किशोर ने बताया कि एजेंसी मालिक की सूचना पर पुलिस गैस गोदाम पहुंचकर छानबीन कर रही है तथा चोरों द्वारा चोरी किए गए सिलिंडर की खोजबीन की जा रही है। इधर स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि इतनी बड़ी घटना में निश्चित रूप से किसी बड़े शातिर गिरोह का हाथ है जो संभवत: गोदाम का मुख्य दरवाजा तोड़कर किसी बड़ी गाड़ी से सिलिंडरों की चोरी की घटना को अंजाम दिया हो।

chat bot
आपका साथी