शिक्षकों को जल्द किया जाए 37 दिनों की हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान

पूर्णिया। जिले के नियोजित शिक्षकों के हड़ताल अवधि का बकाया वेतन एवं नव प्रशिक्षित शिक्षकों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:15 PM (IST)
शिक्षकों को जल्द किया जाए 37 दिनों की हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान
शिक्षकों को जल्द किया जाए 37 दिनों की हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान

पूर्णिया। जिले के नियोजित शिक्षकों के हड़ताल अवधि का बकाया वेतन एवं नव प्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया एरियर भुगतान की मांग टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की है। संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विगत वर्ष हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों का विभागीय निर्देशानुसार हड़ताल अवधि के कुल 37 दिनों का सामंजन गत वर्ष के अंतिम माह में ही पूरा करवा लिया गया। राज्य स्तर से सामंजित अवधि के वेतन भुगतान का आदेश होने के बावजूद भी पूर्णिया के शिक्षकों को उक्त अवधि का वेतन बकाया है। विभागीय पदाधिकारियों से मिल कर विभिन्न संघों की ओर से भुगतान का अनुरोध भी किया गया, फलस्वरूप आश्वासन देने के बावजूद भी नतीजा सिफर रहा है। जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने विभागीय पदाधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा, इस बार यदि हड़ताल अवधि का भुगतान नहीं किया जाता है तो •िालें के सभी शिक्षक संघ एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। जिला उपाध्यक्ष नंदना श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दीपक झा, प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्णियां प्रमंडल के बांकी जिलों में हड़ताल के सामंजित अवधि 37 दिनों का भुगतान पूर्व में ही हो चुका है। लेकिन पूर्णिया •िालें में हड़ताल अवधि के अलावा ग्रेड पे, वार्षिक वेतन वृद्धि सहित अन्य एरियर लंबित है। इसके अतिरिक्त एक अप्रैल 2021 से घोषित वेतन वृद्धि पर भी विभाग मौन है। इन्होंने विभागीय पदाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि अगर इस बार लंबित सभी वेतन व एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो स्थिति सामान्य होते ही विभागीय उदासीनता के खिलाफ जिले के सभी शिक्षक व शिक्षक संगठन एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी