टाउन क्लब के कृष्ण कुमार के सामने झारखंड की टीम पस्त

पूर्णिया। प्रमंडलीय आदिवासी छात्र एवं युवा समिति के सौजन्य से अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद क

By Edited By: Publish:Fri, 12 Aug 2016 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2016 09:31 PM (IST)
टाउन क्लब के कृष्ण कुमार के सामने झारखंड की टीम पस्त

पूर्णिया। प्रमंडलीय आदिवासी छात्र एवं युवा समिति के सौजन्य से अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संरक्षण में 34वां फुटबॉल चैंपियनशिप एवं खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत झील टोला बाघमारा मैदान में शुक्रवार को चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला न्यू टाउन क्लब, पूर्णिया और सौरी फुटबॉल क्लब, गोड्डा, झारखंड के बीच खेला गया। मैच में न्यू टाउन क्लब, पूर्णिया ने सौरी क्लब को 5-0 से शिकस्त दी। सौरी की टीम एक भी गोल करने में सफल नहीं रही। पूरे मैच के दौरान टाउन क्लब का दबदबा रहा है। पहला गोल मैच के 12वें मिनट में कृष्ण कुमार ने की। 24वें मिनट में कृष्ण कुमार ने दूसरा गोल किया और खेल 38वें मिनट में कृष्ण ने तीसरा गोल दाग कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। खेल के 49वें मिनट में महेश टुड्डू ने चौथा गोल किया। मैच के आखिरी मिनट में कृष्ण कुमार ने एक और गोल कर अपनी टीम को पांच - शून्य से जीत दिला दी। टुर्नामेंट में पहला हैट्रिक करने वाले कृष्ण कुमार को मैन द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर सदर एसडीओ र¨वद्र नाथ प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस मैच के निर्णायक मंडल में रजनीश, अरुणाभ आनंद, अमीत, वरुण और विक्रम शामिल थे। मुकाबले में पहला सेमीफाइनल बनमनखी और पकरिया, मीरगंज के बीच शनिवार को खेला जायेगा। पंद्रह अगस्त को फाइनल मुकाबला होगा। मैच के दौरान जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजित कुमार ¨सह, विजय उरांव, त्रिवेणी और मायाराम उरांव, उमेश, अनील उरांव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी