बंगाल की हिसा को लेकर आंदोलन करेगी विहिप: जिलाध्यक्ष

पूर्णिया। विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार जिला मंत्री रवि भूषण झा सह मंत्री मन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:25 PM (IST)
बंगाल की हिसा को लेकर आंदोलन करेगी विहिप: जिलाध्यक्ष
बंगाल की हिसा को लेकर आंदोलन करेगी विहिप: जिलाध्यक्ष

पूर्णिया। विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, जिला मंत्री रवि भूषण झा, सह मंत्री मनीष भारती एवं जिला उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार से ममता बनर्जी की सरकार ने बंगाल में अपनी पार्टी के हिसक जिहादी तत्त्वों को खूली छूट दे रखी है, वह घोर निदनीय है। संविधान की शपथ लेकर कोई नव निर्वाचित सरकार अपने नागरिकों पर ऐसे भीषण अपराध करा सकती है, यह अकल्पनीय है। अपनी घोर तुष्टिकरण की चाहत में उसे हिदू समाज की शक्ति का अहसास नहीं है। अपने उदार और शांति प्रिय चरित्र के कारण हिदू हिसा से दूर रहता है। परंतु जब उसकी सहनशक्ति जवाब दे देती है, तब वह दुष्टों को ऐसा सबक सिखाती है कि पीढि़यां भी याद रखती है। विहिप ने ऑनलाइन बैठक कर बंगाल सरकार से अविलंब हिसा रोकने तथा अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग की है। केंद्र सरकार द्वारा गृह मंत्रालय का उच्च स्तरीय जांच दल भेजा जाना स्वागत योग्य कदम है। बंगाल उच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय संविधान पीठ में भी सुनवाई शुरु हो गई है। यह भी अच्छा कदम है।

शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु कोरोना की परिस्थितियों का ध्यान में रखते हुए हमलोग आठ मई से सभी जिला-प्रखंडों में ऑनलाइन प्रदर्शन एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने का कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।

बंगाल में हिदू समाज पर हुए हिसा के विरोध में विहिप बजरंगदल पूर्णिया के कार्यकर्ता विनित भदोरिया, मनोज मोनु, शिवशंकर तिवारी, अमित बाबा, बैभव कुमार सिंह, निखिल रंजन देव, अजय प्रसाद साह, रामकुमार यादव, अनमोल अमन, विशाल, प्रमोद, मनोज आदि ने आक्रोश व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी