कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 448, सक्रिय मामला 2666

पूर्णिया। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बेलगाम हो चुकी है। लगातार तीसरे दिन चार से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 11:31 PM (IST)
कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 448, सक्रिय मामला 2666
कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 448, सक्रिय मामला 2666

पूर्णिया। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बेलगाम हो चुकी है। लगातार तीसरे दिन चार से अधिक मामला दर्ज किये गए हैं। नए संक्रमित मरीज की संख्या 448 पहुंच गई है जो द्वितीय लहर में सबसे अधिक है। जिले में द्वितीय लहर में मार्च के बाद अब तक पॉजिटिव मामला 3849 तक पहुंच गया है। वर्तमान में सक्रिय मरीज की संख्या 2666 है जिसमें 1172 ठीक हो चुके हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में डीसीएचसी में 100 मरीज भर्ती हैं तथा सीसीसी में बीस मरीज भर्ती है। जिले में सदर अस्पताल में 18 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। धमदाहा में 39 और बनमनखी में 71 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध है। सोमवार को कोरोना टीका लेने वालों की संख्या 6 हजार 831 है। इसमें प्रथम डोज लेने वाले 4793 और द्वितीय खुराक लेने वाले 2038 है। अबतक जिले में 2 लाख 22 हजार 291 लोगों ने अपना टीकाकरण करवा लिया है। इसमें प्रथम डोज लेनेवाले 1 लाख 93 हजार 936 और द्वितीय खुराक पाने वाले 28 हजार 355 है। पीयू में दिवंगत शिक्षकों को दी गई श्रद्धांजलि

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज नाथ यादव की अध्यक्षता में आभासी मोड में शोक सभा का आयोजन किया गया है। इसमें विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी गई। विगत दिनों विभिन्न कारणों से आरएल कॉलेज माधव नगर के रसायन शास्त्र विभाग के प्राध्यापक जगदीश यादव, डीएस कॉलेज कटिहार के राजनीतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक अनंत कुमार एवं डीएस कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य आर पी भगत का आकस्मिक निधन हो गया। शोक सभा में सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कहा गया कि संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार दु:ख की इस बेला में दिवंगत जगदीश यादव, अनंत कुमार एवं आर पी भगत के परिवार के साथ खड़ा है। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।

chat bot
आपका साथी