पूर्णिया में परिवार परामर्श केंद्र में सात मामलों का हुए निष्पादन, खुशी-खुशी घर विदा हुए दंपति

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को कुल 23 मामलों की सुनवाई की गई। इसमें सात मामलों का निष्पादन कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:54 PM (IST)
पूर्णिया में परिवार परामर्श केंद्र में सात मामलों का हुए निष्पादन, खुशी-खुशी घर विदा हुए दंपति
पूर्णिया में परिवार परामर्श केंद्र में सात मामलों का हुए निष्पादन, खुशी-खुशी घर विदा हुए दंपति

पूर्णिया। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को कुल 23 मामलों की सुनवाई की गई। इसमें सात मामलों का निष्पादन कर दिया गया। संबंधित दंपति व अन्य लोग खुशी-खुशी अपने घर विदा हो गए। पांच मामलों में दोनों पक्षों के अड़े रहने पर दोनों पक्षों को थाना अथवा न्यायालय जाने की सलाह दी गई।मामलों के निष्पादन में सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्यंत्री, रविद्र शाह, प्रमोद जायसवाल एवं नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। एक मामला डगरूआ थाना क्षेत्र का था। इसमें मीरा देवी का आरोप था कि उसके पति की मृत्यु के पश्चात उसके भैंसूर, देवर एवं सास उसके पति के हिस्से की जमीन नहीं देना चाहती है। जबकि उसके ससुर जीवित अवस्था में ही चारों भाइयों के बीच जमीन जायदाद का बंटवारा कर दिया था। प्रतिवादी पक्ष के लोगों ने बताया कि मीरा देवी को एक बीघा जमीन दिया जा चुका है। शेष बचा हिस्सा सास के जिम्मे है। केंद्र द्वारा समझाने बुझाने पर सभी प्रतिवादी बाकी जमीन भी देने को तैयार हो गए। इससे बाद ब्रांड पत्र बनाया गया तथा इस जटिल मामले का समाधान कर दिया गया। एक अन्य मामले में बायसी थाना के सोरा जावर के मु. अननी की शिकायत अपनी पत्नी विल्सन से थी। उसका आरोप था कि जब वह मजदूरी करने के लिए बाहर गया था उसी समय उसके ससुराल वाले आकर उसकी पत्नी एवं घर का सारा सामान लेकर चले गए। आठ माह की दूध पीती बच्ची को छोड़ गया। जब वह मिलने के लिए गए तो उसे पत्नी से नहीं मिलने दिया गया। ससुराल वालों ने उसे जंजीर में बांधकर रखा। समझाने बुझाने के बाद दोनों ने अपने सारे गिले-शिकवे को भू लाकर एक दूसरे के साथ मिलकर रहने को तैयार हो गए। मरंगा थाना के ठाठा बस्ती की रेखा देवी एवं उसके पति राजेश शर्मा को भी समझा-बुझाकर उनका घर बसा दिया गया। कस्बा थाना की दिलशाना खातून एवं मु. मुसब्बर के बीच भी दहेज को लेकर के ही विवाद था जिसे सुलझा दिया गया। बरसोनी के मोहम्मदपुर की प्रमिला देवी एवं छोटेलाल ऋषि का मामला भी निष्पादित किया गया। इसी तरह सदर थाना के मुहकुंडा नरगिस खातून एवं एजाज आलम के बीच का मामला भी सुलझा दिया गया।

chat bot
आपका साथी