सड़क निर्माण में बाधा, सरकारी जमीन को खाली करने को लेकर भूख हडताल

पूर्णिया। कोयली सिमड़ा पश्चिम पंचायत के डुमरी गांव में सड़क निर्माण में सरकारी जमीन को अति

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:26 PM (IST)
सड़क निर्माण में बाधा, सरकारी जमीन को खाली करने को लेकर भूख हडताल
सड़क निर्माण में बाधा, सरकारी जमीन को खाली करने को लेकर भूख हडताल

पूर्णिया। कोयली सिमड़ा पश्चिम पंचायत के डुमरी गांव में सड़क निर्माण में सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर लिए जाने एवं बाधा उत्पन्न हो जाने को लेकर यहां के किसानों ने रविवार को भूख हड़ताल एवं चक्का जाम कर दिया। जिससे आवगमन घंटों बाधित रहा । खबर पाकर मौके पर सीओ राजेश कुमार एवं टीकापट्टी थानाध्यक्ष अरविद कुमार दलबल के साथ पहुंचे तथा किसानों से जानकारी लेकर सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाने वाले लोगों से एक सप्ताह के अंदर जमीन खाली करवाने के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलवाकर हड़ताल खत्म करवाया । इस संबंध में धरना पर बैठे किसान संजय समदर्शी, सखीचंद मंडल सहित सभी किसानों ने बताया कि डूमरी गांव की 75 प्रतिशत आबादी निकास नहीं होने के कारण सालोंभर परेशानी में रहते हैं, यहां तक कि शव निकालना भी मुश्किल हो जाता है । बच्चों की पढ़ाई सहित यहां के किसानों की लगभग सभी जमीन दियारा क्षेत्र में है, इनसे निकलने वाली फसलों के लिए यही एक रास्ता है, जो बाधित होने के कारण बर्बाद हो जाती हैं । संयोग से यहां 650 मीटर सडक आश्रमटोला पुल से लेकर डुमरी घाट तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बन रही है । इसी सड़क के आगे पुल के पहले लगभग पचास मीटर सड़क की जमीन पर दो परिवारों द्वारा अतिक्रमित कर लिया है, जिससे सड़क निर्माण अवरूद्ध हो गया है । कुछ इसी को लेकर किसानों द्वारा एसडीओ सहित सभी के पास अतिक्रमण मुक्ति को लेकर आवेदन दिया गया, परंतु किसी के भी कानों पर जूं तक नहीं रेंगी । हड़ताल होने पर अधिकारी यहां पहुंचे तथा आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवाया । इस दौरान सभी लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन किया । कोट : सड़क निर्माण के लिए सरकारी जमीन पर दो परिवार बसे हुए हैं, इसकी पहले मापी की जाएगी तथा यह भी जांच की जाएगी कि अतिक्रमित करनेवाले व्यक्ति भूमिहीन तो नहीं है । सरकारी नियमानुसार जमीन को एक सप्ताह के अंदर खाली करवाकर, सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा । राजेश कुमार, अंचलाधिकारी, रूपौली अंचल ।

chat bot
आपका साथी