सड़क निर्माण के लिए 35 अतिक्रमणकारियों को भेजा गया नोटिस

पूर्णिया। शहर के विकास कार्यो में अतिक्रमण का बाधा समाप्त नहीं हो रहा है। लोग अपनी सुविधा अनुसार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 11:53 PM (IST)
सड़क निर्माण के लिए 35 अतिक्रमणकारियों को भेजा गया नोटिस
सड़क निर्माण के लिए 35 अतिक्रमणकारियों को भेजा गया नोटिस

पूर्णिया। शहर के विकास कार्यो में अतिक्रमण का बाधा समाप्त नहीं हो रहा है। लोग अपनी सुविधा अनुसार सरकारी संपत्ति को अतिक्रमण कर विकास कार्यो को बाधित कर रहे हैं। ऐसे में सड़क एवं नाला निर्माण कार्य में सबसे अधिक बाधा उत्पन्न हो रही है। नगर निगम द्वारा मंझली चौक से शास्त्री नगर होते हुए चूनापूर रोड तक सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। इस सड़क निर्माण कार्य में भी अतिक्रमण का बाधा है। सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नगर निगम के अमीन ने सड़क की मापी कर 35 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया है। चिन्हित लोगों को नोटिस भेजकर अपने से अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। इसके लिए 30 नवंबर तक समय दिया गया है। निर्धारित तिथि तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा। ताकि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो सके। सड़क निर्माण कार्य में अतिक्रमण से उत्पन्न हो रहे बाधा को दूर करने के लिए महापौर सविता देवी ने लोगों से निर्धारित समय में अतिक्रमण हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग अगर अतिक्रमण हटाएंगे तब ही विकास का कार्य संभव हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी