विधानसभा चुनाव को लेकर सेविकाओं को दिया प्रशिक्षण

पूर्णिया। विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रखं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:06 PM (IST)
विधानसभा चुनाव को लेकर 
सेविकाओं को दिया प्रशिक्षण
विधानसभा चुनाव को लेकर सेविकाओं को दिया प्रशिक्षण

पूर्णिया। विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड मुख्यालय सभागार में किया गया। प्रशिक्षक के रूप में बीसीएम मुकेश कुमार, हैल्थ एजुकेटर अविनाश कुमार, पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी ने उपस्थित सेविकाओं को चुनाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए बीसीएम मुकेश कुमार बताया कि कोरोना काल में विधानसभा चुनाव हो रहा है। इसलिए आप सबों का दायित्व है कि मतदाता के दिन आप अपने को सतर्क और सजग रहते हुए दूसरों की भी सुरक्षा करनी है इसलिए मतदान केंद्र पर आपसबों को लगाया गया है। इस दौरान मतदान केंद्र मे कोविद-19 को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं की तीन पंक्तियां बनाई जाएगी। पहली पंक्ति में पुरुष मतदाता रहेंगे जबकि दूसरी पंक्ति में महिला मतदाता एवं तीसरी पंक्ति में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता रहेंगे। मतदान के समय अगर कोई कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मतदान के लिए बूथ पर आएंगे तो उन्हें अंत में मतदान कराना है। इस दौरान मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग उनके हाथ पर सैनिटाइजर देना, मास्क तथा ग्लब्स उपलब्ध कराने आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

chat bot
आपका साथी