शिक्षकों को वेतन नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

रूपौली और वायसी प्रखंड में शिक्षकों का अक्तूबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:30 PM (IST)
शिक्षकों को वेतन नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन
शिक्षकों को वेतन नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

पूर्णिया। रूपौली और वायसी प्रखंड में शिक्षकों का अक्तूबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। इससे शिक्षकों में रोष है। वे आंदोलन करने के मूड में हैं।

जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को कठिनाई हो रही है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। कहा, शिक्षकों के अन्य मदों स्नातक प्रोन्नति, मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश आदि के भी बकाये लंबित हैं। संघ द्वारा अनेक बार अधिकारियों से इस संबंध में बात की, परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए अधिकारियों से अपील की कि वे अविलंब अक्तूबर एवं नवंबर माह का भुगतान करें, अन्यथा शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विकास मंडल, जयशंकर सुमन, शम्स तबरेज सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी