पूर्णिया महिला कॉलेज से स्नातक प्रथम खंड की 93 फीसद छात्राएं कला संकाय में सफल

पूर्णिया। पूर्णिया महिला कॉलेज की 93 फीसद छात्राएं स्नातक प्रथम खंड के कला संकाय की परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 11:46 PM (IST)
पूर्णिया महिला कॉलेज से स्नातक प्रथम खंड की 93 फीसद छात्राएं कला संकाय में सफल
पूर्णिया महिला कॉलेज से स्नातक प्रथम खंड की 93 फीसद छात्राएं कला संकाय में सफल

पूर्णिया। पूर्णिया महिला कॉलेज की 93 फीसद छात्राएं स्नातक प्रथम खंड के कला संकाय की परीक्षा में सफल रही हैं। कॉलेज से स्नातक प्रथम खंड (सत्र 2019-22) के कला संकाय की परीक्षा में 14 विषय में 1707 छात्राएं शामिल हुई थी। इसमें 1581 छात्राएं पास, 105 प्रमोट, 16 अनुपस्थित एवं पांच छात्राएं फेल हुई हैं। गृहविज्ञान में 93 फीसद तो इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीतिशास्त्र में 92 फीसद छात्राएं सफल रही हैं। यह परीक्षा 10 से 25 जनवरी तक पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई थी।

विवि की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में पूर्णिया महिला कॉलेज से अर्थशास्त्र में 99 प्रतिशत तो गृहविज्ञान में 93 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। कॉलेज से अर्थशास्त्र की परीक्षा में 68 परीक्षार्थी शामिल हुई थी, जिसमें 67 पास एवं एक अनुपस्थित रही थी। इसी तरह गृहविज्ञान की परीक्षा में 265 में 247 पास, 15 प्रमोट एवं तीन अनुपस्थित रही। संगीत की परीक्षा में 75 छात्राएं शामिल हुई थी, इसमें 67 पास एवं छह प्रमोट एवं दो फेल हुई। दर्शनशास्त्र में 18 परीक्षार्थी थे, जिसमें 15 पास एवं तीन प्रमोट हुई। मनोविज्ञान की परीक्षा में 200 परीक्षार्थी शामिल हुई थी। इसमें 184 पास, 14 परीक्षार्थी प्रमोट एवं दो अनुपस्थित रही। इसी तरह उर्दू में 58 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 56 पास, एक प्रमोट, एक फेल, भूगोल में 89 परीक्षार्थी में 75 पास, 13 प्रमोट एवं एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। इसी तरह समाजशास्त्र में 190 परीक्षार्थी में 181 पास एवं नौ प्रमोट, मैथिली में सभी पांच परीक्षार्थी पास, तो संस्कृत में भी सभी दो परीक्षार्थी पास हुई हैं। अंग्रेजी प्रतिष्ठा में 54 परीक्षार्थी में 53 पास एवं एक प्रमोट, राजनीति विज्ञान में 329 परीक्षार्थी में 304 पास, 20 प्रमोट, चार परीक्षार्थी अनुपस्थित एवं एक फेल हुई। कॉलेज से सबसे ज्यादा इतिहास विषय में 353 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी। जिसमें 92 प्रतिशत 324 छात्राएं पास, 23 प्रमोट, पांच अनुपस्थित एवं एक फेल हुई हैं।

कोट-

पूर्णिया विवि के स्नातक प्रथम खंड के कला संकाय का परीक्षाफल अच्छा रहा है। इसमें 90 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पूर्णिया महिला कॉलेज का भी अच्छा रिजल्ट रहा है। इसमें 93 फीसद छात्राएं पास हुई हैं। प्रो विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, पूर्णिया विवि,पूर्णिया

chat bot
आपका साथी