जिला परिषद चुनाव का आरक्षण रोस्टर तैयार, कोई बदलाव नहीं

पूर्णिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पंचायती राज विभाग ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:11 PM (IST)
जिला परिषद चुनाव का आरक्षण  रोस्टर तैयार, कोई बदलाव नहीं
जिला परिषद चुनाव का आरक्षण रोस्टर तैयार, कोई बदलाव नहीं

पूर्णिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पंचायती राज विभाग ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए जारी आरक्षण रोस्टर आयोग के पोर्टल पर डाल दिया है। जिला परिषद चुनाव में इस बार भी आरक्षण रोस्टर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साल 2016 की तरह इस बार भी जिला परिषद अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। जिला परिषद चुनाव में 50 प्रतिशत सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था है। उक्त कोटि में भी महिलाओं को आरक्षण मिलेगा।

जिला परिषद के जिले में हैं 34 पद

--------------------------------

जिला परिषद के लिए जिले में 34 पद निर्धारित हैं, जिनमें से बनमनखी में 4, बीकोठी में 2, भवानीपुर में 2, रूपौली में 3, धमदाहा में 4, केनगर में 3, श्रीनगर में 1, जलालगढ़ में 1, कसबा में 2, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के लिए 3, डगरुआ में 2, अमौर में 3 बैसा और बायसी प्रखंड में 2-2 पद हैं। गत चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए 1 सीट, अनुसूचित जाति के लिए 4 और ईबीसी के लिए 6 सीटे आरक्षित थीं। इस चुनाव में भी आरक्षण का वही रूप बरकरार रहेगा।

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-1 -बनमनखी - महिला -अनारक्षित

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-2- बीकोठी - अनुसूचित जाति (महिला)

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-3 - भवानीपुर- अनारक्षित

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-4 - रूपौली -अनारक्षित

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-5 - रूपौली - अनारक्षित

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-6 - रूपौली- अनारक्षित

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-7 -भवानीपुर- अनारक्षित

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-8 धमदाहा - अनुसूचित जनजाति

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-9 - धमदाहा- अनारक्षित

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-10- धमदाहा- अनारक्षित

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-11- बीकोठी- अनुसूचित जाति (महिला)

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-12 - बनमनखी- अनुसूचित जाति (महिला)

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-13- बनमनखी- अनुसूचित जनजाति

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-14- बनमनखी- अनुसूचित जाति

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र -15- केनगर- अनारक्षित - महिला

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-16 - धमदाहा- अनुसूचित जाति

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-17- केनगर- अनारक्षित -अन्य

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-18 - केनगर- अनुसूचित जाति - महिला

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-19 - श्रीनगर- पिछड़ा वर्ग

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-20 - जलालगढ़- पिछड़ा वर्ग(महिला)

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-21- कसबा- अनारक्षित- महिला

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-22- कसबा- अनारक्षित -महिला

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-23- पूर्णिया पूर्व- अनारक्षित

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-24 - पूर्णिया पूर्व -अनारक्षित - महिला

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-25 - पूर्णिया पूर्व -अनुसूचित जनजाति (महिला)

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-26 - डगरुआ- पिछड़ा वर्ग (महिला)

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-27 - डगरुआ- पिछड़ा वर्ग

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-28 -अमौर- पिछड़ा वर्ग

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-29- अमौर- पिछड़ा वर्ग (महिला)

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-30- अमौर- पिछड़ा वर्ग (महिला)

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-31- बैसा- पिछड़ा वर्ग (महिला)

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-32 बैसा - पिछड़ा वर्ग (महिला)

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-33 - बायसी - पिछड़ा वर्ग (महिला )

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-34 - बायसी - पिछड़ा वर्ग (महिला)

chat bot
आपका साथी