125 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

नशा मुक्त अभियान के तहत एसपी दया शंकर के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान रविवार की शाम मरंगा थाना पुलिस ने एनएच 31 पर 125.250 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:35 PM (IST)
125 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
125 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया। नशा मुक्त अभियान के तहत एसपी दया शंकर के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान रविवार की शाम मरंगा थाना पुलिस ने एनएच 31 पर 125.250 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर बंगाल से कार में शराब की खेप लेकर आ रहा था। गुलाबबाग की ओर से शराब की खेप लेकर आने की गुप्त सूचना पर मरंगा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस दौरान मधुबनी टीओपी क्षेत्र निवासी मो शमीम को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गुलाबबाग की ओर से एक ब्लू रंग के हुंडई कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर ङ्खक्च 77 5755 है, बंगाल से शराब की खेप लेकर आ रही है। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए एनएच 31 पर पुलिस बल के द्वारा सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। कुछ देर के बाद गुलाबबाग की ओर से उक्त वाहन को आते देखकर रोकने का इशारा किया गया, कितु गाड़ी चालक तेजी से गाड़ी को चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा। गाड़ी लेकर भागते देख पुलिस द्वारा पिछा किया गया। पुलिस बल को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर गांव की ओर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया और वाहन को जब्त कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में वाहन से कार्टून में बंद 125.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब सहित कार को जब्त कर चालक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी