पूर्णिया पूर्व आधार केंद्र में लोगों से की जा रही है अवैध वसूली

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र में लोगों को दस्तावेज में परेशानी बताकर आधार ऑपर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:05 PM (IST)
पूर्णिया पूर्व आधार केंद्र में लोगों 
से की जा रही है अवैध वसूली
पूर्णिया पूर्व आधार केंद्र में लोगों से की जा रही है अवैध वसूली

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र में लोगों को दस्तावेज में परेशानी बताकर आधार ऑपरेटर द्वारा दो सौ से पांच सौ रुपये तक अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि आधार केंद्र में ऑपरेटर गुड्डू कुमार, सिकंदर कुमार एवं आधार केंद्र में अवैध रूप से रहने वाला बिचौलिया रोहित कुमार द्वारा प्रतिदिन दस्तावेज के नाम पर लोगों को परेशान कर उनसे हजारों रुपए की वसूली की जा रही है। आधार सुधार हो या अपडेट करने के नाम पर उन लोगों के द्वारा लोगों से अवैध रुपया वसूला जा रहा है, जबकि नया आधार फ्री में बनता है उससे भी एक सौ से दो सौ रुपए लिया जाता है। इसके अलावा 5 से 15 वर्ष के बच्चों को आधार अपडेट मुफ्त में करने का दिशा निर्देश दिया गया है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को धमका चमका कर एक सौ से दो सौ रुपये की वसूली आधार केंद्र में बैठे बिचौलियों के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में वहां पर अपने आधार में जन्मतिथि को बदलवाने के लिए पहुंची काजल कुमारी ने बताया कि मैं आधार पर जन्मतिथि बदलवाने के लिए जब यहां पहुंची तो पहले तो उन लोगों के द्वारा यह कहा गया कि अभी नहीं होगा। फिर बाद में एक सौ रुपया लेकर मेरा आधार को अपडेट किया गया। वही मौके पर पहुंचे छात्र मोहम्मद सरताज ने बताया कि मेरे आधार कार्ड में फिगर अपडेट नहीं था। जिसे मैं अपडेट कराने के लिए जब यहां पहुंचा तो इन्होंने मुझसे दो सौ रुपया का मांग किया लेकिन मेरे पास एक सौ दस रुपया ही था तो मैंने रुपया देकर अपना अपडेट करवाया। और जब 14 दिन के बाद फिर मैं यहां पर आधार कार्ड लेने पहुंचा तो फिर से मुझसे रुपए की मांग की गई। वही रतन कुमार ने बताया कि मेरे आधार में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं था, जिसे अपडेट करवाने के लिए मुझसे दो सौ पचास रुपया लिया गया, जबकि मैं इसका विरोध भी किया और मैंने कहा कि मोबाइल नंबर अपडेट में तो सिर्फ पचास रुपया ही लगता है तो उन लोगों ने कहा कि अब नियम बदल गया है, ढाई सौ ही लगेगा। इस बात को लेकर मैंने इसका विरोध किया लेकिन यह लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत प्रखंड के पदाधिकारी से किया। वही मौके पर रविद्र कुमार ने बताया कि मैं आधार कार्ड में अपना जन्म तिथि बदलवाना चाहता हूं तो इन लोगों ने कहा कि जन्मतिथि बदलवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, जबकि मुझे यह मालूम है की मैट्रिक के मार्कशीट से भी जन्मतिथि बदला जा सकता है। लेकिन इन लोगों ने मेरा काम नहीं किया। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व पूर्णिया पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष राय ने इस आधार केंद्र के संचालक की शिकायत उप विकास आयुक्त को पत्र के माध्यम से किया था। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख संतोष राय ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र में अवैध वसूली की शिकायत कई बार ग्रामीणों के द्वारा मुझे मिली है। जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत उप विकास आयुक्त पूर्णिया को पत्र के माध्यम से किया है। आधार केंद्र पर ऑपरेटर के द्वारा आम लोगों से बदतमीजी से पेश आना और अवैध वसूली करना रोज की बात हो गई है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी