सड़क निर्माण एजेंसी के प्लांट पर अपराधियों ने मांगी रंगदारी, कर्मी के साथ की मारपीट व अंधाधुंध फारिग

पूर्णिया। बड़हरा थाना अंतर्गत रुस्तमपुर स्थित सड़क निर्माण एजेंसी के प्लांट पर अपराधियों द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 11:35 PM (IST)
सड़क निर्माण एजेंसी के प्लांट पर अपराधियों ने मांगी रंगदारी, कर्मी के साथ की मारपीट व अंधाधुंध फारिग
सड़क निर्माण एजेंसी के प्लांट पर अपराधियों ने मांगी रंगदारी, कर्मी के साथ की मारपीट व अंधाधुंध फारिग

पूर्णिया। बड़हरा थाना अंतर्गत रुस्तमपुर स्थित सड़क निर्माण एजेंसी के प्लांट पर अपराधियों द्वारा पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने और निर्माण एजेंसी के स्टाफ के सथ मारपीट करने, गोली मारने व दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिग का मामला प्रकाश में आया है।

इस बाबत सड़क निर्माण एजेंसी के पार्टनर बालू टोला निवासी सूचित कुमार सिंह द्वारा बड़हरा कोठी थाना में आवेदन देकर तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। बड़हरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में युक्तिसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच पड़ताल करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। थाना में दिए आवेदन में निर्माण एजेंसी के संचालक ने बताया है कि रुस्तमपुर गांव में एलओ 50 से भित्ता टोला तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य पंकज चौधरी के नाम से आवंटित है। निर्माण कार्य में 50 प्रतिशत पार्टनर होने के कारण यह कार्य मेरे देखरेख में हो रहा है। निर्माण कार्य के लिए पवन चौक रुस्तमपुर गांव में केम्प है। मंगलवार रात्रि एक बजे बड़हरा थाना अंतर्गत अलीगंज गांव के बिक्कू पिता विष्णुदेव राय, रोहित कुमार पिता शुभंकर सिंह, रौशन कुमार पिता शुभंकर सिंह सहित दो अज्ञात अपराधी सफेद कार से प्लांट पर आकर स्टाफ से बोला कि सूचित से बोलना पांच लाख रुपया रंगदारी पहुंचाएगा नही तो सभी को जान से मार देंगे। जिस पर मेरा स्टाफ बोला कि सर नाम बताएंगे तभी तो कंपनी को बोलेंगे। इसी बात पर सभी अपराधियों ने मिलकर मेरे स्टाफ अररिया जिला के रानीगंज थानांतर्गत बैरख गांव निवासी रामशरण तथा पूर्णिया जिला के मीरगंज थानांतर्गत रंगपुरा निवासी नवाब के साथ हथियार के बट से मारपीट किया तथा इस दौरान 4 राउंड फायरिग किया जिसमें से गोली नवाब के जांघ में लग गया। गोली लगने एवं मारपीट से दोनों स्टाफ का हालात गंभीर है। जाते समय अपराधियों ने धमकी दिया कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे और फायरिग करते हुए कहा कि हम फिर आएंगे। संवेदक सूचित कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है जबतक प्रशासन हमें सुरक्षा नही देगी तबतक हमलोग काम नही करेंगे।

chat bot
आपका साथी