कोचिंग कैंप सी ने डी को 139 रनों से हराया

पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान में क्रिकेट लीग मैच में कोचिंग कैंप सी ने कोचिंग कैंप डी को पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 12:21 AM (IST)
कोचिंग कैंप सी ने डी को 139 रनों से हराया
कोचिंग कैंप सी ने डी को 139 रनों से हराया

पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान में क्रिकेट लीग मैच में कोचिंग कैंप सी ने कोचिंग कैंप डी को पराजित कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

गुरुवार को कोचिंग कैंप सी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोचिंग कैंप सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 201 रन बनाया। कोचिंग कैंप सी के बल्लेबाज अंकित में 50 रन, हमजा ने 48 रन और बृजेश ने 28 रन बनाए। कोचिंग कैंप डी के गेंदबाज धमर्ेंद्र ने 5 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट, प्रिंस ने 5 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट और वसीम ने 5 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोचिंग कैंप डी के बल्लेबाज 19 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 62 रन ही बना पाई। कोचिंग कैंप डी के बल्लेबाज वेंकटेश ने 17 रन, उज्जवल ने 11 रन और धमर्ेंद्र ने 11 रन बनाए।

कोचिंग कैंप सी के गेंदबाज लकी ने 3.5 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट, हमजा ने 2 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट और राज केसरी ने 4 ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। यह मैच कोचिंग कैंप सी ने 139 रनों से जीत लिया। दूसरा मैच गैलेक्सी स्पॉटिंग क्लब महिला और डीएपीएस के बीच खेला गया। डीएपीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए। गैलेक्सी स्पॉटिंग क्लब महिला के गेंदबाज स्वाली कुमारी ने 5 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट ,ज्योति कुमारी ने 5 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट, कोमल कुमारी ने 5 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट, फोजिया ने 5 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट और शैलजा ने 5 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गैलेक्सी स्पॉटिंग क्लब महिला के बल्लेबाज ने महज 19.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना पाई। गैलेक्सी स्पॉटिंग क्लब महिला के बल्लेबाज कोमल कुमारी ने 33 रन और स्वाली ने 8 रन बनाए। इस मैच को डीएपीएस ने 119 रनों से जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच डीएपीएस के दीपक बने जिन्होंने हैट्रिक विकेट लिए।

chat bot
आपका साथी