45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 06:49 PM (IST)
45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यहां सरकारी व निजी स्वास्थ्य कर्मियों, आइसीडीएस कर्मी, प्रशासनिक कर्मचारी और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका दिया जा रहा है। इसके साथ ही 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोग ग्रसित व्यक्तियों को भी टीका लगाया जा रहा है। 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोग ग्रसित व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए अपने रोग से संबंधित प्रमाणपत्र दिखाया जाना जरूरी था, लेकिन एक अप्रैल से जिले के सभी टीकाकरण स्थल पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना टीका लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन को जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए निर्देश जारी किया गया है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मिलेगा टीका :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार दास ने बताया कि एक अप्रैल से सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग कोरोना टीका का लाभ उठा सकते हैं। उम्र के सत्यापन के लिए लोगों को टीकाकरण स्थल पर अपने आधार कार्ड के साथ उपलब्ध होना आवश्यक है। टीकाकरण से किसी उम्र के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या नहीं होती है। टीकाकरण स्थल पर लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध है। टीकाकरण के पश्चात लोगों को 30 मिनट तक टीकाकरण केंद्र पर ही उपस्थित रहना है जिससे किसी प्रकार की समस्या होने पर उसकी जांच करते हुए जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। हालांकि अभी तक टीकाकरण से किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की समस्या नहीं पाई गई है। इसलिए संक्रमण से बचने के लिए जिले के सभी 45 से अधिक उम्र के लोगों को टीका जरूर लगवाना चाहिए। दूसरी डोज के लिए मिलेगा आठ सप्ताह का समय :

डॉ. सुरेंद्र कुमार दास ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीके की दो डोज लेना सभी के लिए जरूरी है। पूर्व में पहली डोज लेने के चार सप्ताह यानी 28 दिन बाद लोगों को दूसरी डोज लगाई जाती थी। अब आठ सप्ताह यानी 56 दिन का समय दिया जाएगा। इतने समय बाद तक कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण स्थल पर करा सकते हैं अपना पंजीकरण :

कोरोना टीका का लाभ उठाने के लिए लोगों को टीकाकरण के पूर्व अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण की सुविधा सभी टीकाकरण स्थल पर उपलब्ध है। पंजीकरण के लिए लोगों को आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर देना होता है। पंजीकरण होने के बाद ही लोग टीकाकरण का लाभ उठा सकते हैं। संक्रमण को लेकर रहें सतर्क :

सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि जिले में अभी 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। संक्रमित व्यक्ति को क्वारंटाइन में रखते हुए जिले में 02 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोविड-19 संक्रमण अभी टला नहीं है। कोई भी व्यक्ति इससे संक्रमित हो सकता है। इसलिए लोगों को इसके प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। इससे बचाव के लिए लोग नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें। मास्क को पूरी तरह से अपने नाक एवं मुंह ढक कर रखें। इसके अलावा सैनिटाइजर का उपयोग और सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का भी लोगों को ध्यान रखना चाहिए।

chat bot
आपका साथी