पूर्णिया ने रचा इतिहास, एक दिन में लगा 1.21 लाख लोगों को टीका

जिले ने कोरोना टीकाकरण से बचाव के लिए चलाए जा रहे महाभियान में शुक्रवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले में अबतक दैनिक की उपलब्धि के पिछले उच्चतम स्कोर 96 हजार को पीछे छोड़ दिया है और एक लाख 21 हजार लोगों का टीकाकरण कर नया कीर्तिमान बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:07 PM (IST)
पूर्णिया ने रचा इतिहास, एक दिन में लगा 1.21 लाख लोगों को टीका
पूर्णिया ने रचा इतिहास, एक दिन में लगा 1.21 लाख लोगों को टीका

ेपूर्णिया। जिले ने कोरोना टीकाकरण से बचाव के लिए चलाए जा रहे महाभियान में शुक्रवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले में अबतक दैनिक की उपलब्धि के पिछले उच्चतम स्कोर 96 हजार को पीछे छोड़ दिया है और एक लाख 21 हजार लोगों का टीकाकरण कर नया कीर्तिमान बनाया है। जिले की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिले भर में आयोजित 506 टीकाकरण सत्र स्थल पर लोगों ने काफी भीड़ थी। डीएम राहुल के निर्देश पर सभी प्रखंडों में अनुश्रवण पदाधिकारी नियुक्त किए गए थे। डीएम राहुल के नेतृत्व ने जिले ने एक बार अपने लक्ष्य एक लाख 25 हजार के करीब पहुंचने में सफलता हासिल की है। दिनभर तेजी से पोर्टल पर टीकाकरण का आंकड़ा बदलता रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर इस मेगा अभियान का आयोजन किया गया था। करीब -करीब सभी प्रखंडों से भी शत फीसद लक्ष्य हासिल करने की सूचना है। भवानीपुर ने शत प्रतिशत लक्ष्य के मुताबिक हासिल कर अव्वल रहा। बनमनखी से 11000, डगरुआ से दस हजार श्रीनगर प्रखंड से छह हजार का लक्ष्य निर्धारित था जिसको प्राप्त किया। 70 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए और टीकाकरण आंकड़ा अपलोड करने के लिए चार सौ डेटा आपरेटर लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आईसीडीएस सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मियों के प्रयास को डीएम ने सराहना की। सिविल सर्जन डा. एसके वर्मा ने बताया सुबह सात बजे से लगभग सभी सत्र स्थल पर लाभुक का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया था।

1.21 लाख लोगों को लगा टीका --

अभियान के अंतर्गत जिले में 1.21 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। इसमें 71543 प्रथम और 49673 लोगों का द्वितीय डोज लगा। प्रथम डोज में कोविशिल्ड का टीका 71501 और 49338 लोगों को कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया गया है। 42 लोगों को कोवैक्सीन का पहला और 335 लोगों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है।

निर्धारित लक्ष्य की तुलना में भवानीपुर में हुआ शतप्रतिशत टीकाकरण : -

अभियान के तहत टीकाकरण के मामले में भवानीपुर प्रखंड का प्रदर्शन अव्वल रहा है। निर्धारित लक्ष्य की तुलना में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल किया है। भवानीपुर में 8000 लोगों को टीका लगाया गया। मामले में धमदाहा प्रखंड में 10997, बायसी 8996, बनमनखी 11012, डगरूआ में 8974 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अमौर में 9196, बायसी में 6970, बीकोठी में 9000, कसबा में 8000, कृत्यानंद नगर में 8956, पूर्णिया पूर्व में 6607, पूर्णिया शहरी में 6414 लोगों को टीका लगाया गया। रूपौली में 9269 और श्रीनगर में 4210, जलालगढ़ में 4605 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान के दौरान कुल 16.50 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसमें टीका का पहला डोज लेने वालों की संख्या 12.44 लाख और 4 लाख से अधिक लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया है।

-------------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी