सांसद कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज

पूर्णिया। विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पूर्णिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:55 PM (IST)
सांसद कोरोना पॉजिटिव, होम 
आइसोलेशन में चल रहा इलाज
सांसद कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज

पूर्णिया। विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पूर्णिया के सांसद संतोष कुमार कुशवाहा भी इसके शिकार हो गए हैं। वे सख्त बीमार हैं तथा उनका कोविड-19 पॉजिटिव आया है। चिकित्सक ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। विदित हो कि सांसद संतोष कुशवाहा जदयू के स्टार प्रचारक में शामिल हैं। पिछले दिनों वे हेलीकॉप्टर से प्रथम चरण वाले मतदान वाले जिलों में दौरा कर विभिन्न चुनावी सभा को संबोधित किए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वे कोविड-19 का शिकार हुए हैं। पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। तबियत अधिक बिगड़ने की स्थिति में शुक्रवार को उन्हें दिल्ली भेजा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी