डीएम ने जीएमसीएच के कोरोना वार्ड का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता पूर्णिया कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला पदाधिकारी राह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:38 PM (IST)
डीएम ने जीएमसीएच के कोरोना वार्ड का किया निरीक्षण
डीएम ने जीएमसीएच के कोरोना वार्ड का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने अस्पताल पहुंच कर अधीक्षक डा. विजय कुमार, सिविल सर्जन डा. एसके वर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया। डीएम राहुल कुमार ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। उसी के आलोक में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में तैयारी की समीक्षा की गई। यहां पर 100 बेड का कोविड वार्ड पहले से मौजूद है। इसके अलावा ट्रामा सेंटर में पंद्रह बेड है तथा पांच बेड वेंटिलेटर युक्त है। मेडिकल कालेज परिसर में दो आक्सीजन प्लांट भी है। आक्सीजन प्लांट एक हजार लीटर क्षमता वाला है। डीएम ने बताया कि अभी जिले में टेस्ट की सुविधा भी बढ़ी है उसको और बढ़ाया जा रहा है। आरटीपीसीआर टेस्ट बाहर से आने वाले लोगों का किया जा रहा है। समय -समय पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार से जो भी एडवाइजरी जारी होती है उसको यहां पर लागू किया जाता है और उसके अनुरूप तैयारी की जाती है।

डीएम राहुल कुमार ने बैठक में तीसरी लहर की आशंका लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया है। वर्तमान में सर्विलांस को पूर्व की भांति अलर्ट पर रखा गया है। विदेश से या अन्य राज्यों से आने वाले पर नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है। अधिक से अधिक टेस्टिग सुविधा मुहैय्या कराने को कहा गया है। टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने के लिए कहा गया ताकि जल्द से जल्द शत-फीसद लक्ष्य को हासिल किया जा सें। खास कर अब ग्रामीण इलाके में कवरेज को बढ़ाया जा रहा है और द्वितीय डोज से वंचित लोगों को खोज -खोज कर टीकाकृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी