दीपावली की आहट से सजने लगा बाजार, धनतेरस पर टिकी है बड़ी उम्मीद

जागरण संवाददाता पूर्णिया दीपावली की आहट से बाजार सजने लगा है। लगातार दो साल कोरोना की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:06 PM (IST)
दीपावली की आहट से सजने लगा बाजार, धनतेरस पर टिकी है बड़ी उम्मीद
दीपावली की आहट से सजने लगा बाजार, धनतेरस पर टिकी है बड़ी उम्मीद

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: दीपावली की आहट से बाजार सजने लगा है। लगातार दो साल कोरोना की मार झेल चुके दुकानदारों की इस दीपावली से बेहतर की उम्मीद भी है। खासकर धनतेरस की बड़ी अपेक्षाएं जुड़ी हुई है। फिलहाल इसको लेकर कारोबारियों ने अपनी तैयारी भी शुरु कर दी है। दुकानों का रंग-रुप बदलने लगा है। दुकान साज सजावट अभी से लोगों का वेलकम कर रही है। बिक्री की संभावना को लेकर आवश्यक सामानें स्टाक की जा रही है। बाइक व इलेक्ट्रानिक सामान की शुरू है बुकिग गत एक-दो दिनों से खासकर बाइक, कार व इलेक्ट्रानिक सामानों की बुकिग शुरु हो गई है। एक बाइक शोरुम के प्रोपराइटर ने बताया कि अब तक उनके यहां दो बाइक की बुकिग हो चुकी है। लोगों के आगमन का सिलसिला शुरु हो गया है। धनतेरस को लेकर उनके यहां संबंधित कंपनी के हर डिमांड वाले माडल की बाइक मंगाई गई है। यही स्थिति विभिन्न कार कंपनियों के शोरुम से लेकर अन्य वाहनों के शोरुम की भी है। लोग अपनी अपनी पसंद के वाहन की बुकिग कराने को पहुंचने लगे हैं। इलेक्ट्रानिक दुकानों के मालिकों को भी इस धनतेरस से काफी उम्मीद है। इन दुकानों में भी फिलहाल इक्के-दुक्के ही सही लेकिन बुकिग के लिए ग्राहक पहुंचने लगे हैं। फर्नीचर आदि के दुकानों पर भी लोग सामान देखने पहुंचने लगे हैं। बर्तन आदि के दुकानदारों द्वारा भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है। शाम ढलते ही बिखरने लगती है रंग- बिरंगी रोशनी शहर के भट्ठा बाजार, विकास मार्केट, बहुमंजिला, अंबेडकर मार्केट, खुश्कीबाग, गुलाबबाग सहित अन्य बाजारों में दुकानों के आगे झालरें लटकने लगे हैं। इस चलते शाम ढलते ही अब बाजार का रंग बदलने लगा है। रंग-बिरंगी रोशनी बाजार की रौनक को चार-चांद लगाने लगा है। यद्यपि कम ही दुकानों में साज-सजावट अंतिम रुप ले पाया है, लेकिन तैयारी हर तरफ जारी है।

chat bot
आपका साथी