सदर अस्पताल के ओपीडी का विधायक ने किया निरीक्षण

पूर्णिया। सदर विधायक विजय खेमका ने सदर अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण किया। ओपीडी में चिकि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 12:45 AM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 12:45 AM (IST)
सदर अस्पताल के ओपीडी का विधायक ने किया निरीक्षण
सदर अस्पताल के ओपीडी का विधायक ने किया निरीक्षण

पूर्णिया। सदर विधायक विजय खेमका ने सदर अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण किया। ओपीडी में चिकित्सा हेतु आये मरीजों से विधायक ने मुलाकात कर उनसे अस्पताल द्वारा मिलने वाली सुविधा की जानकारी प्राप्त की। चिकित्सक की उपस्थिति तथा दवा काउंटर पर मिलने वाली मुफ्त दवाई वितरण व्यवस्था का विधायक ने मुआयना किया। चिकित्सक की कम उपस्थिती तथा अव्यवस्थित चिकित्सा व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए विधायक ने अधीक्षक डा. विजय कुमार को निर्देश दिया। इमरजेंसी वार्ड तथा एसएनसीयू बच्चा वार्डकी चिकित्सा व्यवस्था से सदर विधायक संतुष्ट नजर आये। मरीजों को जीविका दीदी द्वारा दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। आक्सीजन प्लान की जानकारी अस्पताल अधीक्षक तथा हेल्थ मेनेजर से अधीक्षक कार्यालय में विधायक ने प्राप्त की। सदर अस्पताल में अबतक शिशु वार्ड तथा कुपोषण वार्ड में 40 बेड एवं पूर्व से चिल्ड्रेन वार्ड स्थित 20 बेड के तैयार रहने की जानकारी अधिकारी ने दी। कोरोना इलाज हेतु कुल सौ शिशु बेडों की तैयारी सदर अस्पताल में की जा रही है । विधायक ने कहा मा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे राजकीय मेडिकल कालेज पूर्णिया में शीघ्र मेडिकल के प्रथम वर्ष की पढ़ाई प्रारम्भ करने हेतु काफी संजीदा है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बचाव के लिए दोनों आक्सीजन प्लांट आक्सीजन आपूर्ति करने की स्थिति में तैयार है तथा चिकित्सीय सुविधा से लैस चार बेड का पिकू वार्ड भी तैयार है। विधायक ने ओपीडी का रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा एनजीओ द्वारा संचालित एक्सरे एवं सिटी स्केन सेंटर का भी निरीक्षण किया। ब्लड सेपरेटर महीने भर के अंदर काम करना प्रारम्भ कर देगा। विधायक ने सिविल सर्जन से सदर अस्पताल में थैलेसिमिया रोगी के लिए आयरन की दवा,ब्लड जांच में प्रयोग होने वाले सीएनसी केमिकल तथा दवाई की आपूर्ति शीघ्र कराने को कहा। सिविल सर्जन से कोरोना टिकाकरण की स्थिति तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी लिया। प्रिसिपल के साथ चिकित्सा महाविद्यालय में योगदान करने वाले चिकित्सकों से भी विधायक मिले। अस्पताल निरीक्षण के क्रम में विधायक के साथ सदर अस्पताल के अधीक्षक डा. विजय कुमार, हेल्थ मेनेजर डा. शिम्पी कुमारी सहित पार्टी नेता मनोज सिंह सीनियर राजेश चौरसिया संजय पटवामनोज सिंह पन्ना लाल आदि कार्यकर्ता साथ में थे।

chat bot
आपका साथी