मुफ्त अनाज बांटने की रफ्तार धीमी, 888 पीडीएस में शुरू नहीं हुआ वितरण

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के बीच सरकार ने गरीबों की भूख ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 12:00 AM (IST)
मुफ्त अनाज बांटने की रफ्तार धीमी, 888 पीडीएस में शुरू नहीं हुआ वितरण
मुफ्त अनाज बांटने की रफ्तार धीमी, 888 पीडीएस में शुरू नहीं हुआ वितरण

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के बीच सरकार ने गरीबों की भूख मिटाने के लिए दो माह का मुफ्त अनाज वितरण का एलान किया है लेकिन इसकी धीमी रफ्तार से गरीब परेशान हैं। खासकर दूसरे प्रदेशों में काम छूटने से घर लौटे मजदूरों की हालत खस्ता बनी हुई है। मई माह का पखवारा बीतने के बाद भी अभी तक अधिकांश गरीबों के बीच इसका वितरण नहीं हो पाया है। अभी तक जिले के 1344 पीडीएस में करीब आधे में एक चुटकी अनाज भी नहीं बंट पाया है। जिले में गत रविवार तक मात्र 7.2 फीसद लोगों तक ही अनाज पहुंच पाया है। एसएफसी के बीएम रीतेश आनंद कहते हैं कि मई माह का एक लाख 60 हजार क्विटल अनाज का आवंटन मिल गया है तथा उसका वितरण शुरू हो गया है। जल्द ही सभी पीडीएस द्वारा सभी लाभुकों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा।

करीब 30 लाख गरीबों को दिया जाना है मुफ्त अनाज कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारियों को मई माह में 10 किलो मुफ्त अनाज दिया जाना है। जिले के लगभग 6 लाख राशनकार्ड वाले 30 लाख गरीब गरीब सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया किइसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट राशनकार्ड धारी को मई और जून माह में तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं की दर से वितरण किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत राज्य सरकार ने भी मई माह में प्रति यूनिट पांच किलो अनाज वितरण करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को निर्देश दे दिया गया है। 42785 लाभुकों को ही मिल पाया है अनाज जिले में गरीबों को मुफ्त अनाज बांटे जाने की रफ्तार काफी धीमी है। हालात यह है कि अभी तक 888 पीडीएस में अनाज का वितरण शुरू भी नहीं हो पाया है। वहीं 318 पीडीएस द्वारा 30 प्रतिशत लाभुकों के बीच अनाज बांटा गया है। 105 पीडीएस द्वारा 60 फीसद और 23 पीडीएस 75 फीसद लाभुकों को अनाज दिया गया है। 75 फीसद से अधिक लाभुकों के बीच अनाज बांटे जाने वाले पीडीएस की संख्या मात्र 10 है। सबसे कम अनाज वितरण श्रीनगर और बीकोठी प्रखंड में हुआ है। जिले के 598625 लाभुकों में से सिर्फ 42785 को ही अभी लाभ मिल पाया है।

प्रखंडों में वितरण की स्थिति-

प्रखंड का नाम----- कार्डधारियों की संख्या---कितने लाभुकों ने किया उठाव--उठाव का प्रतिशत

1 अमौर -- 59826----- 4519--- 7.63

2 बैसा --- 40605 ------ 4590---11.4

3 बायसी---45533--------1196---- 2.71

4 बनमनखी-- 67858--- 5091--- 7.65

5 बीकोठी-- 34424---- 255-- 0.74

6 भवानीपुर--26661-----2946--- 11.06

7 डगरुआ-- 46287---- 410---- 0.88

8 धमदाहा---54778-----601-- 4.76

9 जलालगढ़-21188-----1479- 6.98

10 कसबा---35501--- 2046--- 5.76

11 केनगर-- 42171--- 323---- 0.76

12 पूर्णिया पूर्व- 66018- 701-- 1.07

13 रुपौली-- 38257-- 16540-- 43.31

14 श्रीनगर-- 19518-- 88------ 0.45

chat bot
आपका साथी