कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी : विजय खेमका

पूर्णिया। सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि सरकार की तत्परता और जन सहयोग के कारण कोर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 12:00 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी : विजय खेमका
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी : विजय खेमका

पूर्णिया। सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि सरकार की तत्परता और जन सहयोग के कारण कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन हमें अभी सतर्कता बनाकर रखनी होगी। लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करना है। अगर कोरोना से बचाव के लिए लोग सतर्कता बनाए रखेंगे, तो शीघ्र ही हम इस अ²श्य शत्रु पर विजय प्राप्त कर लेंगे। खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार कोरोना की दूसरी लहर से निबटने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। राज्य में अब पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। टेस्टिग बढ़ाई गयी है। टिकाकरण की समुचित व्यवस्था की गई है। कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटलों की व्यवस्था की गई है। जहां कोरोना मरीजों के इलाज की आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध है। सामुदायिक किचेन के माध्यम से कोरोना मरीज तथा निर्धन, निराश्रित, निशक्त, जरूरत मंद, निसहाय लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सरकारी व्यवस्था से प्रत्येक परिवार में छ: पीस मास्क दिया जा रहा है। लॉकडाउन काल में एनडीए की सरकार प्रदेश के सभी राशन कार्डधारी लाभूकों को निशुल्क अनाज का लाभ दे रही है। खेमका ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से गांव प्रभावित न हो, इस पर प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान है। इस दिशा में जिला प्रशासन को कार्य योजना का गाइड-लाइन सरकार द्वारा दिया गया है। केंद्र सरकार के साथ बिहार सरकार की ओर से भी टेस्टिग और वैक्सीनेशन के लिए निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में संग्राम का यह निर्णायक चरण है, जिसमें तनिक भी लापरवाही नहीं बरतनी है। अफवाहों पर ध्यान न देकर धैर्य एवं संयम के साथ एक दूसरे का सहयोगी बनकर हम सबों को कोरोना को अवश्य हराना है।

chat bot
आपका साथी