बाजार में सुबह सात से 10 बजे तक उमड़ी रहती है भीड़

पूर्णिया । कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए लॉकडाउन के जारी गाइडलाइन के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:59 PM (IST)
बाजार में सुबह सात से 10 बजे तक उमड़ी रहती है भीड़
बाजार में सुबह सात से 10 बजे तक उमड़ी रहती है भीड़

पूर्णिया । कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए लॉकडाउन के जारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह सात बजे से 10 बजे तक ही आवश्यक सेवा की दुकानें खुलती है। तीन घंटे के दौरान बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है। बाजार में हर ओर लोगों की भीड़ रहती है जहां सोशल डिस्टेंस के नियम की धज्जियां उड़ती रहती है। आवश्यक से अलावा चोरी-छिपे अन्य दुकान खुली होने के कारण लोगों की अधिक भीड़ रहती है। लोग अति आवश्यक के अलावा अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए भी पहुंच रहे हैं। भीड़ का आलम यह रहता है कि दुकानदार दुकान खोलने की तैयारी में रहते और ग्राहक खरीदारी के लिए तैयार रहते। चोरी से खोले ऐसे दुकानदार और ग्राहक को संक्रमण से नहीं बल्कि पुलिस से डर रहता है। आधा दुकान खोलकर कारोबार में जुटे रहते हैं। स्थिति ऐसी है कि लाइन बाजार और भट्ठा बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है।

अति आवश्यक दुकान के अलावा चोरी-छिपे दुकान खोलकर कारोबार करने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे मनमाने दुकानदार के सामने पुलिस की भी परेशानी बढ़ी रहती है। आखिर कितने दुकानदार को समझाए और निगरानी रखे। पुलिस को देखते ही आधा खुला शटर डाउन कर आसपास मंडराने लगते हैं, फिर पुलिस के जाते ही धंधा करने लगते हैं। अगर इसी तरह पुलिस से बचकर दुकान खोलकर कारोबार करते रहे तो फिर लोगों की आवाजाही बढ़ी रहेगी और संक्रमण का प्रकोप कम होने के बया बढ़ेगा। संक्रमण सुरक्षा को लेकर दुकानदार और ग्राहकों को भी सचेत होने की जरूरत है वहीं पुलिस को भी सख्ती से ऐसे दुकानदार के साथ पेश आने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी