फ्रोजन सीमेन स्टेशन का उद्घाटन शीघ्र

पूर्णिया। सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया के विकास की संकल्प को प्रलक्षित करते हुए वर्षों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 06:19 AM (IST)
फ्रोजन सीमेन स्टेशन का उद्घाटन शीघ्र
फ्रोजन सीमेन स्टेशन का उद्घाटन शीघ्र

पूर्णिया। सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया के विकास की संकल्प को प्रलक्षित करते हुए वर्षों के प्रयास उपरांत गुलाबबाग कृषि विपणन यार्ड का जीर्णोद्धार कार्य 1355.16 लाख की लागत से 15 दिनों में शुरू होगा। विधायक विजय खेमका ने कहा बाजार समिति में उक्त रकम से बाउंड्रीवाल शौचालय, गेट ,आरसीसी ड्रेन, सड़क, बिजली कार्य प्लान्टेशन आदि विकास कार्य किया जायेगा। सदर विधायक ने कहा कि मरंगा में 10 एकड़ रकबा में 100 करोड़ की लागत से किसान एवं पशु पालकों के हित में फ्रोजन सीमेन स्टेशन का मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र उद्घाटन किया जायेगा। इस सीमेन स्टेशन के चालू हो जाने से पशु पलकों को उन्नत नस्ल प्राप्ति करने में काफी मदद मिलेगी। विधायक ने कहा टाउनहॉल में किसानों के लिए मल्टीपरपस सेंटर भी बनकर तैयार है तथा एसएफसी का भवन डीआरसीसी के सामने बन कर तैयार हैं। सदर विधायक विजय खेमका ने आज नगर भाजपा शक्तिकेंद्र खुश्कीबाग, लाईन बाजार तथा भट्ठा बाजार के बूथ टीम तथा सप्तऋषि की बैठक में भाग लिया। बैठक मंडल अध्यक्ष चन्दन पासवान तथा राजेश चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बूथ कायकर्ताओं को कोरोना की स्थिति तथा सरकारी विकास के कामो पर चर्चा हुई। बूथ टीम द्वारा स्थानीय समस्या से विधायक को अवगत कराया गया। कार्यकर्ताओं ने मेरा बूथ सबसे मजबूत का संकल्प लिया। विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना संकट में लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने को कहा। विधायक ने कहा शहर में अब निर्वाध बिजली आपूर्ति होगी। सर्किट हाउस पीएसएस के बनने से शहरी उपभोक्ता को बिजली की समस्या अब नहीं होगी। शहर में बिजली के जर्जर तारों तथा पोल बदले गए है, और बचे हुए को शीघ्र बदले जायेंगे। शहर में सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शहर में जाम की समस्या से निजाद दिलाने का काम मेरी प्राथमिकता में है । पांच फ्लाई ओवर का निर्माण कराने की योजना बन गई है। बैठक में भाजपा नेता संजय मोहन, प्रभाकर, सरिता राय, संजय मिश्रा, मनोज पोद्दार, अमित साह, शालिनी कुमारी, अशोक कुमार, संजीव, संगीता देवी, सन्नी राम्र, सुशांत कुमार, ज्योति राय, मनोज कुमार, श्याम पंडित, रवि वर्मा,लालू कुमार, मुकेश कुमार,पप्पू चौधरी, वार्ड पार्षद कुनाल किशोर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी