तीन बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा

पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर चौक के ग्रामीणों के द्वारा शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 07:21 PM (IST)
तीन बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा
तीन बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा

पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर चौक के ग्रामीणों के द्वारा शुक्रवार की सुबह चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई कि दो बच्चे और एक बच्ची मिली है। सूचना पाकर मौके पर चाइल्ड लाइन के सदस्य पहुंचकर बच्चों को अपने कब्जे में लिया। चाइल्ड लाइन के मयूरेश गौरव ने बताया कि सूचना मिलते ही बच्चे के पास पहुंचे बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर मुफस्सिल थाना में सनहा दर्ज करवाया गया। तदुपरांत बच्चे को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुशकीबाग में थर्मल स्क्रीनिग कराई गई। जिसके बाद बच्चों को चाइल्ड लाइन कार्यालय लाया गया। जहां उनकी काउंसलिग की गई तो बच्चे ने बताया कि मेरे गांव के एक लड़के ने बहला-फुसलाकर तीन हजार के मजदूरी पर मखाना फोड़ने के लिऐ हम लोगों को बंगाल ले कर जा रहा था। कल ही घर से आए थे। वहीं महेंद्रपुर के रहने वाले नीतीश कुमार ने बताया कि दलाल भागने में सफल रहा।

chat bot
आपका साथी