अधिकारियों ने किया प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और लोहिया स्वच्छता योजना की जांच

पूर्णिया। मुख्य सचिव बिहार एवं प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग के आदेश के आलोक में अनुमंड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 06:20 PM (IST)
अधिकारियों ने किया प्रधानमंत्री  ग्रामीण आवास 
योजना और लोहिया स्वच्छता योजना की जांच
अधिकारियों ने किया प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और लोहिया स्वच्छता योजना की जांच

पूर्णिया। मुख्य सचिव बिहार एवं प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग के आदेश के आलोक में अनुमंडल क्षेत्र के बरहरा कोठी के निपनिया एवं दीबरा धानी पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छता योजना की जांच अपर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सज्जन द्वारा की गई। जांच टीम के अन्य सदस्यों में ज्ञानेंद्र पांडे कनीय अभियंता मनरेगा वैसा, विजय प्रकाश ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक बनमनखी तथा राकेश कुमार पंचायत तकनीकी सहायक डगरूआ शामिल थे।

एडिशनल एसडीओ ने बताया कि पूर्व निर्मित एवं अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं शौचालय से संबंधित लाभुक अथवा वैसे लाभुक जिन्हें आवास एवं शौचालय निर्माण हेतु राशि आवंटित किया जा चुका है, से दस दस लाभुकों को चयनित करके उनके बयान लिए गए। लाभुकों से राशि के हस्तांतरण अथवा अन्य किसी प्रकार की शिकायत के संबंध में संवाद किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त अथवा तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों की भौतिक रूप से जांच की गई ।इसके साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत एलओबी एवं एनओएलबी के तहत जियो टैगिग हेतु लंबित लाभुकों का सत्यापन, प्रोत्साहन राशि प्राप्त लाभुकों द्वारा निर्मित शौचालय की भौतिक रूप से जांच,सामुदायिक शौचालय निर्माण की अद्यतन स्थिति की जांच तथा लाभुकों को प्रोत्साहन राशि हस्तांतरण में किसी प्रकार की शिकायत इत्यादि के संबंध में भी निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर एडिशनल एसडीओ ने बताया कि जो भी अनियमितताएं पाई गई हैं उससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। दोनों पंचायत के आवास सहायक द्वारा वित्तीय वर्ष के अनुसार लाभुकों की सूची तथा अन्य आवश्यक अभिलेख जांच हेतु मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया जिस के संबंध में चेतावनी देते हुए 1 सप्ताह के भीतर सभी अद्यतन अभिलेख अनुमंडल कार्यालय में जांच हेतु जमा करने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी