महापर्व छठ सामग्रियों से पटा बाजार

पूर्णिया। बुधवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:02 PM (IST)
महापर्व छठ सामग्रियों से पटा बाजार
महापर्व छठ सामग्रियों से पटा बाजार

पूर्णिया। बुधवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो जाएगा। इस बार कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने खास गाइडलाइन जारी किया है। छठ व्रत के लिए उपयोग में आने वाली सामग्रियों से बाजार पट चुका है। लोग खरीदारी के लिए बाजार में पहुंचने लगे हैं। इस बार खासकर फलों और सूप आदि पर महंगाई का असर दिख रहा है। पिछले वर्ष तुलना में एक सूप पर अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। नहाय-खाय के साथ व्रत की शुरुआत होगी। इस दिन कद्दू -भात खाने की परंपरा है। इसको लेकर कद्दू के दाम भी काफी बढ़ गए हैं।

फुटकर विक्रेताओं के यहां सेव 80 रुपये प्रति किलो, नारंगी 60 रुपये, केला 39 से 60 रुपये प्रति दर्जन, सिघाड़ा 50 रुपये किलो ,नारियल 80 रुपये जोड़ा बिका रहा है।

chat bot
आपका साथी