डिप्टी मेयर व जदयू नेता ने व्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री

फोटो-19पीआरएन-12 13 जागरण संवाददाता पूर्णिया आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 05:38 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 05:38 PM (IST)
डिप्टी मेयर व जदयू नेता ने व्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री
डिप्टी मेयर व जदयू नेता ने व्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री

फोटो-19पीआरएन-12, 13

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर गुरुवार को पूर्णिया की डिप्टी मेयर विभा कुमारी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ जितेंद्र यादव ने अपने आवास पर छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण किया। पूजन सामग्री का वितरण करते हुए डिप्टी मेयर विभा कुमारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण हमलोगों के द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि पूर्णिया के कई वार्ड के वैसे छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण हमलोगों के द्वारा किया गया जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। वहीं जितेंद्र यादव ने बताया कि हम लोग यह परंपरा पिछले कई वर्षों से निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्णिया के कई वार्डों के छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री के रूप में साड़ी, नारियल, अगरबत्ती आदि का वितरण करते आ रहे हैं। इससे छठ व्रतियों को थोड़ी-बहुत मदद भी मिल जाती है। पूजन सामग्री प्राप्त करने वाली फुलिया देवी, माला देवी, आशा देवी, लीला देवी, जानकी देवी आदि ने कहा कि डिप्टी मेयर विभा कुमारी और जितेंद्र यादव जी के द्वारा प्रत्येक वर्ष हम लोगों को छठ पूजा की सामग्री भेंट स्वरूप दी जाती है। जिससे हम लोगों को छठ पूजा करने में काफी मदद मिलती है। व्रतियों ने डिप्टी मेयर विभा कुमारी, जितेंद्र यादव सहित उनके परिजनों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी, स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की।

इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद राजीव कुमार, पप्पू पासवान, विजय कुमार उरांव, पोलो पासवान, अमित कुमार, पूर्व पार्षद पवन राय, पार्षद प्रतिनिधि मो. वशीम ,अशोक ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी