288 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा किया दाखिल

संस जलालगढ़ (पूर्णिया) पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नामांकन में विभिन्न पदों के लिए कु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:15 PM (IST)
288 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा किया दाखिल
288 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा किया दाखिल

संस, जलालगढ़ (पूर्णिया) : पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नामांकन में विभिन्न पदों के लिए कुल 288 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी लोकेंद्र यादव ने बताया कि नामांकन के चौंथे दिन वार्ड सदस्य पद के लिए 142 अभ्यर्थियों, जिसमें 75 महिला और 67 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं । ग्राम कचहरी के पंच के लिए 94, जिसमें 53 महिला और 41 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं । मुखिया पद के लिए 11, जिसमें 4 महिला और 7 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं । सरपंच पद के लिए 21, जिसमें 11 महिला और 10 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं । वहीं पंचायत समिति पद के लिए 20 अभ्यर्थी में 11 महिला और 9 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं । प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि कुल 288 अभ्यर्थियों ने चौंथे दिन नामांकन का पर्चा जमा किया है । नामांकन के चौंथे दिन विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों एवं उसके समर्थकों की भीड़ काफी देखने को मिली । अंचलाधिकारी अमर कुमार वर्मा, सअनि रमेश पासवान, संजय पासवान सदल बल भीड़ को हटाते नजर आए । समर्थकों की भीड़ चाय-नाश्ते के दुकानों पर जमी रही । जबकि नामांकन दाखिल के लिए अभ्यर्थी के साथ सिर्फ प्रस्तावक को परिसर में जाने की अनुमति दी गई है । प्रखंड परिसर के बाहर प्रशासन द्वारा तीन जगहों पर बेरिकेडिग किया गया है । तीनों जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है । वहीं मुख्यद्वार पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। क्षेत्र में चुनावी रंग सजने लगी है । विभिन्न पदों के भावी उम्मीदवार डोर टू डोर संपर्क अभियान शुरू कर दिया है । वहीं मतदाता इस बार साइलेंट नजर आ रहे हैं । चार दिनों में अब तक विभिन्न पदों के कुल 953 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया ।

chat bot
आपका साथी