शुरुआती घंटों में मतदान की दिखी धीमी रफ्तार,दोपहर बाद तेज हुआ रफ्तार

पूर्णिया। शुरुआती घंटों में मतदान की धीमी रफ्तार के बाद दिन चढ़ने के साथ ही बनमनखी में मतद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 12:19 AM (IST)
शुरुआती घंटों में मतदान की दिखी धीमी रफ्तार,दोपहर बाद तेज हुआ रफ्तार
शुरुआती घंटों में मतदान की दिखी धीमी रफ्तार,दोपहर बाद तेज हुआ रफ्तार

पूर्णिया। शुरुआती घंटों में मतदान की धीमी रफ्तार के बाद दिन चढ़ने के साथ ही बनमनखी में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुरू के छह घंटे में दिन के एक बजे तक प्रखंड के 24 पंचायतों में मात्र 32 फीसद मतदान होने की सूचना थी।मतदान के शुरुवाती घंटों में जहां महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा दिखी वहीं दोपहर बाद पुरुष मतदाताओं के प्रतिशत में इजाफा देखने को मिला।शाम 6 बजे के बाद यह 61 फीसद तक पहुंच गया। हलांकि कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ को देखते हुए देर शाम तक मतदान चलता रहा। एक दर्जन बूथों पर ईवीएम खराब, लेट से शुरू हुआ मतदान प्रखंड के कुछ बूथ को छोड़ कर शेष सभी बूथों पर शान्ति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ। प्रखंड के कुछ बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतार रहने के कारण देर शाम तक मतदान चलता रहा।इस बीच करीब एक दर्जन बूथों पर ईवीएम मशीन में तकनिकी खराबी होने के कारन कहीं एक घंटा विलंव तो कही दो घंटे बाद मतदान शुरू हो सका। एसे बूथों में मवि काझी,मवि सुखिया के अलावा बूथ नंबर-225 पर तीन ईवीएम मशीन के खराबी होने के बाद दो घंटे विलंव से मतदान शुरू हुआ।बताया गया कि उक्त बूथ पर एक ईवीएम को बदला गया और दो ईवीएम को ठीक कर मतदान शुरू किया गया।वहीं बूथ नंबर 61 पर बैटरी ़खराब होने के कारन आधा घंटा लेट से मतदान शुरू हुआ। बायोमेट्रिक सत्यापन का भी मतदान में दिखा असर पंचायत चुनाव के दौरान पहली बार ईवीएम के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स सत्यापन की व्यवस्था की गई थी।मतदाताओं की माने तो बायोमेट्रिक सत्यापन के कारण उसे लंबे समय तक कतारों में खड़े होकर मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा। मतदाताओं ने कहा कि बायोमेट्रिक सत्यापन के मतदान काफी स्लो हुआ। हालांकि प्रखंड के अधिकांश मतदान केन्द्रों पर यह सिस्टम प्रभावी देखने को नहीं मिला। प्रखंड के 361 में से 162 मतदान केन्द्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन काम नहीं कर सका।जिन 192 मतदान केंद्र बायोमेट्रिक सत्यापन कार्य हो रहा था वहां मतदाताओं को ज्यादा इंतजार करना पड़ा।

मास्क और शारीरिक दूरी का नहीं हुआ पालन

कोरोना काल में हो रहे पंचायत चुनाव में कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य किया गया था। इसके लिए मतदान केंद्रों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है।जो मतदाता मास्क का प्रयोग नहीं करेंगे उन्हें 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, चुनाव आयोग ने ऐसा निर्देश दिया थी।लेकिन मतदान में इसके उल्लंघन की तस्वीरें सामने आई हैं।बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर मतदाता बिना मास्क पहने हुए देखे जा रहे थे।अमूमन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता बिना मास्क के ही नजर आए।

chat bot
आपका साथी