कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे लोग

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए जारी लॉकडाउन के गाइडलाइन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:01 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे लोग
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे लोग

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए जारी लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। मानो संक्रमण का चेन ब्रेक कर समाज को पूरी सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की ही है। इस तरह के लोग लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन कर निर्धारित समय से अधिक तक दुकान खोल रहे हैं और कई लोग बिना मास्क के ही घर से बाहर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई कर रही है। पुलिस तय समय सीमा से अधिक दुकान खोलने वालों का दुकानें बंद करा रही है और बिना मास्क वाले पर लाठी चटकाकर गाइडलाइन का पालन करने का सबक सिखा रही है।

समाज को संक्रमण से सुरक्षा में बाधक बन रहे लोगों को सचेत होने की जरूरत है, जिससे कि संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाया जा सके। नियम का उल्लंघन कर रहे लोग जब तक संभलेंगे नहीं तब तक कोरोना से जंग जीतना कठिन साबित होगा। सरकार संक्रमण के रोकथाम के लिए नए गाइडलाइन के अनुसार शहरी क्षेत्र में सुबह सात बजे से दोपहर 10 बजे तक और ग्रामीण क्षेत्र में 11 बजे तक अति आवश्यक सेवा की दुकान खोलने की अनुमति दी है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं। समय के बाद भी दुकान खोलकर बैठे रहते हैं जब तक कि पुलिस वहां पहुंचकर उसकी दुकान ना बंद कराए। मुख्य बाजार को छोड़कर गली-मोहल्ले में लोग चोरी-छिपे दिनभर दुकान खोल रहे हैं और कारोबार संचालित कर रहे हैं। ऐसे लोगों को संक्रमण के प्रति सचेत होने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी