लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़

पूर्णिया। सरकार की ओर 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजार में ईद की खरीदार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:58 PM (IST)
लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़
लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़

पूर्णिया। सरकार की ओर 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजार में ईद की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर बाद बाजार में बढ़ी भीड़ शाम तक रही। लॉकडाउन का गाइड लाइन जारी होते ही अचानक बाजार में चहल-पहल बढ़ गई। जारी गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक सेवा के अलावा अन्य दुकानों को 5 मई से 15 मई तक पूर्णत: बंद रखने का आदेश दिया गया। इसी बीच 13 मई को ईद होने के कारण लोग पहले बाजार पहुंचकर अपनी जरूरत का सामान खरीदे। शहर के भट्ठा बाजार, खीरू चौक, मधुबनी बाजार सहित सभी बाजार में लोगों की काफी भीड़ रही। वहीं शाम होते ही पुलिस ने निर्देश के अनुसार चार बजे सभी दुकानों को बंद कराया।

बाजार में सबसे अधिक कपड़े की दुकान पर रही। इसके अलावा चप्पल-जूता सहित सभी दुकानों पर काफी संख्या में ग्राहक पहुंचने लगे। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की। खजांची हाट से खरीदारी करने भट्ठा बाजार पहुंची महिला रेशमा खातून ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बुधवार से सभी दुकानें बंद हो जाएगी। ऐसे में ईद फीका ना पड़े इसलिए आज ही खरीदारी कर ली। रजनी चौक पर खरीदारी कर रहे चांद ने बताया कि लॉकडाउन के कारण ईद की खरीदारी पहले की जा रही है। ताकि ईद के समय दुकान बंद रहने के बावजूद लोग घर पर नए कपड़े पहनकर ईद मना सके। खीरू चौक स्थित कपड़ा दुकानदार अकील ने बताया कि सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद अचानक लोग बाजार पहुंचने लगे। बाजार पहुंचे लोग अपने पूरे परिवार के लिए खरीदारी किए। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ग्राहकों को कपड़ा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी